शनिवार देर रात रकाब गंज में हुई घटना आरोपी फरार
लखनऊ : वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के रकाबगंज में बीती रात नशे की हालत में झगड़ा कर रहे एक मज़दूर ने अपने साथी मज़दूर के पेट मे सब्ज़ी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में घायल मज़दूर वही लहू लुहान होकर गिर गया हमलावर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार गौस गंज वज़ीरगंज के रहने वाले मूलचंद का 22 वर्षीय पुत्र दीपू मज़दूरी करता है । शनिवार की रात रकाबगंज में फुटपाथ पर रहने वाले अनिल के साथ बैठा हुआ था अनिल और दीपू दोनों मित्र है। बताया जा रहा है कि अनिल सब्ज़ी काट रहा था तभी दीपू से किसी बात को लेकर गली गलौज हो गई दीपू ने अनिल के सर पर किसी ईंट से हमला किया तो अनिल ने हाथ मे मौजूद सब्ज़ी काटने वाले चाकू को दीपू के पेट मे घोंप दिया। चाकू के हमले में दीपू लहूलुहान होकर गिर गया अनिल मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुची वज़ीरगंज पुलिस घायल दीपू को लेकर बलरामपुर अस्पताल पहुँची वहां से उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि खून ज़्यादा बह जाने की वजह से दीपू की हालत नाजुक है। इंस्पेक्टर वज़ीरगंज ने बताया कि अनिल और दीपू दोनों ही नशे में थे नशे में ही दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो अनिल ने दीपू पर सब्ज़ी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि अनिल अभी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।