New Ad

यातायात माह के अंतर्गत सीओ ने छात्राओं को पढ़ाया यातायात नियम का पाठ।

शुक्रवार को करारी इंटर कॉलेज में यातायात नियम के तहत जागरुकता की हुई संगोष्ठी

0
कौशांबी (आरएनएस)।: करारी कस्बा स्थित करारी इंटर कॉलेज में यातायात माह अंतर्गत यातायात नियम के बारे में जागरूकता संगोष्ठी की गई। सीओ सिटी ने छात्र छात्राओं को यातायात नियम के बारे में जागरूक किया। साथ ही सीओ ने अपील भी किया कि वह अपने पिता घर वालों और आस पास के लोगों को भी यातायात नियम के बारे में जागरूक करें। छात्र बताएं आस पास के लोगों और घर के लोगों को बताए कि घर से बाहर निकलने पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें।
शुक्रवार को यातायात माह के अंतर्गत करारी कस्बा स्थित इंटर कॉलेज में यातायात नियम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने पहुंचकर छात्र छात्राओं को यातायात नियम के बारे में जागरूक किया। साथ ही सीओ ने छात्र छात्राओं को संकल्प दिलाया की घर वालों, पड़ोसियों रिश्तेदारों को यातायात नियम के पालन करने के लिए कहेंगे। जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है तो ये सब की जिम्मेदारी है कि वह स्वयं यातायात नियम का पालन करें। और दूसरों को भी यातायात नियम को पालन करने के लिए प्रेरित करें। सीओ ने कहा की छात्र भी बाइक स्टंट कर न चलाएं। छात्राएं सदैव बाएं हाथ की ओर ही चले। कोई भी बाइक चलाते समय इयरफोन का इस्तेमाल न करें। कभी भी नशा करके किसी भी वाहन से सफर न करें। वाहन हमेशा धीमी गति से ही चलाएं। कार चलाते समय भी सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। जिससे बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। देखते है की अधिकतम मौतें सड़क दुर्घटनाएं से ही होती है। इसलिए ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि यातायात नियम का पालन कर जीवन को सुखद और सुरक्षित बनाए। सीओ ने सड़क पर बने संकेतांक के बारे में भी बताया। इस मौके पर यातायात प्रभारी राकेश चौरसिया, प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह, लालमन अध्यापक, एसआई बिपलेस सिंह, सिपाही जयप्रकाश, आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.