इटावा : तेज हवा व बारिश के दौरान मुख्य मार्ग किनारे स्थित पेड़ की टहनी टूटकर गिर गई, हालांकि घटना के दौरान मुख्य मार्ग पर ज्यादा ट्रैफिक नही होने से कोई हताहत नही हुआ है। कस्बा क्षेत्र अंतर्गत बालूगंज मार्ग पर स्थित ऊसराहार बस अड्डे के नजदीक मुख्य मार्ग किनारे ही नीम के पेड़ की बड़ी टहनी टूट कर गिर पड़ी,जिससे मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया हालांकि घटना में किसी के हताहत नही होने से आसपास मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। तेज हवा व बारिश के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित बनी रही,बिजली अधिकारियों के अनुसार तेज हवा व बारिश बंद होने पर बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी। क्षेत्र के किसान कमलेश गुप्ता,राकेश कुमार,मेवाराम आदि ने बताया कि बारिश से खीरा,लौकी,तुरैया आदि सब्जियों की फसल का नुकसान है,धान की फसल में भी नुकसान होगा।