New Ad

आखिरकार फिर एक किसान ने कर्ज के चलते की आत्महत्या

0

फसल खराब व मवेशियों द्वारा फसल बर्बाद कर देने को लेकर की हत्या

खीरों रायबरेली :  थाना क्षेत्र के गाँव मोहनपुर मजरे लोदीपुर निवासी कर्ज में डूबे एक किसान ने शुक्रवार को तड़के लगभग 3 बजे अपने घर के अन्दर फाँसी लगाकर जान दे दी । परिवारजनों के जागने पर घटना की जानकारी हुयी तो शोर सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया । लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । मृतक किसान की पत्नी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी । पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

मोहनपुर निवासिनी कमलेश कुमारी ने बताया कि उसका पति शिव कुमार (42) पुत्र महादेव यादव खेती करता था । उसने रनापुर पहरौली में स्थित बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण लिया था । लेकिन फसल खराब हो जाने व बेसहारा मवेशियों द्वारा बर्बाद कर देने के कारण बैंक का ऋण अदा नहीं कर सका । इसी दौरान बीती 25 जून 2020 को उसने क्षेत्र के महाजनों से कर्ज लेकर अपनी बड़ी बेटी अमिता की शादी भी की थी । इस बार भी बेसहारा मवेशियों व बारिश व तेज हवा से बर्बाद हुयी फसल के कारण ऋण अदा करने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था । जिससे वह अक्सर तनाव में रहता था

गुरुवार की रात सभी परिवारजन खाना खाकर सो गए । शुक्रवार को तड़के लगभग 3 बजे जब उसकी आँख खुली तो उसका पति शिव कुमार (42) उसी की साड़ी से घर के अन्दर छत के कुंडे के सहारे लटकता हुआ दिखाई दिया । उसके शोर मचाने पर दौड़े पड़ोसियों व परिवारजनों ने उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया । लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । इस घटना से पत्नी कमलेश कुमारी, बेटी अमिता, सविता, रिया और बेटे अभिषेक का रो-रोकर बुरा हाल है । प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा घटना की तहरीर दी गई है । शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.