New Ad

रमजान के दौरान कुरान की तिलावत होगी फेसबुक लाइव- फरंगी महली

0

लखनऊ: देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन है। लॉकडाउन के इस समय में मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान शुरू हो रहा है। रमजान में खुदा के लिए इबादत करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। लेकिन इस लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर निकल कर इबादत के लिए मस्जिदों में नहीं जा सकेगा। इसके लिए सभी मुस्लिम धर्मगुरु लोगों से अपील कर रहे हैं कि घरों में ही इबादत करें। वैसे इस दौरान तकनीक को भी कैसे धर्म के साथ जोड़ा जा सकता हैघ् और कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी आम लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। इसे लेकर ईदगाह के इमाम और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नई कोशिश की है।

मौलाना ने रमजान के दौरान होने वाली कुरान की तिलावत को यानी उसको पढ़े जाने को फेसबुक पर लाइव कराने का फैसला लिया है। मौलाना खालिद रशीद ने बताया कि रमजान के तीसों दिन कुरान को सुनना जरूरी होता है चूंकि मस्जिदें बंद हैंए लिहाजा वहां पर नमाज के जरिए कुरान को सुनाया जा पाना संभव नहीं है। इसीलिए रोजाना रात 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के फेसबुक पेज पर कुरान की तिलावत लाइव की जाएगी लोग अपने घरों में रहकर ही इसको सुनें और इबादत करें। उन्होंने कहा कि रमजान में इससे अच्छी इबादत करने का मौका नहीं मिल सकता

Leave A Reply

Your email address will not be published.