New Ad

क्रय केन्द्रों पर धान खरीद को लेकर अव्यवस्था के चलते किसान परेशान

0

बाराबंकी (सिटीजन वॉयस ) : नवीन मण्डी हैदरगढ में धान क्रय के लिए बनाए गए तीन केन्द्रों में दो पर खरीद तो शुरू हो गई।लेकिन एक केन्द्र पर अव्यवस्था व बद इंतजामी के चलते बुधवार अभी तक खरीद शुरू नहीं हो सकी है। यहां स्थित आर्यावर्त एफ सी व मण्डी के क्रय केन्द्र पर बुधवार को खरीद चल रही थी। वहीं एफसीआई क्रय केन्द्र पर सन्नाटा था।पता चला कि इस क्रय केन्द्र पर धान तौल के लिए जेनरेटर आदि की व्यवस्था करना मण्डी सचिव की जिम्मेदारी थी।मंगलवार को मण्डी सचिव ने वहां जेनरेटर लगवाया तो था।लेकिन कुछ समय बाद विभागीय आदेश न होने का हवाला देकर वापस ले लिया। बुधवार की दोपहर तहसीलदार रामदेव निषाद यहां धान खरीद का जायजा लेने पहुंचे तो पता चला कि अव्यवस्था के चलते खरीद नही हो रही है।

उन्होने बताया कि जिलाधिकारी को वस्तु स्थित से अवगत कराया जा रहा है।जिससे इस केन्द्र पर भी अति शीघ्र खरीद शुरू की जा सके। वही सिरौलीगौसपुर में विपणन धान क्रय केंन्द्र सिरौलीगौसपुर स्थित बदोसरांय मे में किसानों के धान की तौल होती रही किन्तू बहुत ही कच्छप गति से समाचार प्रेषण तक एक सौ एक कुन्टल धान की कुल धान खरीदा गया। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि मात्र औपचारिकता की भांति धान की तोल करायी जा रही है। बरोलिया के नन्हेलाल कलीपुरवा के प्रदीप खजुरिहा के अनिल आदि विपणन धान क्रय केंन्द्र के चक्कर काट रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.