New Ad

कोंच में बिजली चोरी पकड़ने गये एसडीओ व जेई सहित कर्मचारियों के साथ की मारपीट

0

 

 

पुलिस बल लेकर पहुंचे सीओ व कोतवाल ने संभाली स्थिति
पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उरई (जालौन) सोमवार की सुबह नगर के मुहल्ला आज़ाद नगर में बिजली चोरी पकड़ने गये विधुत उप खंड अधिकारी व अवर अभियंता समेत विभागीय कर्मचारियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट किये जाने की घटना घटित हुई।उक्त घटना में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।उप खंड अधिकारी व अवर अभियंता का कहना है कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर अगला कदम उठाया जायेगा।मारपीट की घटना के अलग अलग बीडियो भी सामने आए हैं।उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य व अवर अभियंता रामू गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को  लिखित तहरीर देकर बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे वह विभागीय गाड़ी में सवार होकर दो होमगार्ड व दो कॉन्स्टेबल सहित विभागीय कर्मी उज्ज्वल तिवारी, प्रदीप सिंह, सरमन, प्रदीप झां,अरविंद यागिक, राजकुमार के साथ मुहल्ला आज़ाद नगर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए चैकिंग करने हेतु गये हुए थे।अधिकारी द्वय ने बताया कि चैकिंग के दौरान वह टीम के साथ अजीमुलरहमान पुत्र मुजीबुर्रहमान के घर पर पहुंचे।घर में मौजूद एक व्यक्ति को साथ लेकर चैकिंग कर ही रहे थे तभी अजीमुलरहमान मौके पर आकर गाली गलौच करने लगा।अजीमुलरहमान के ललकारने पर पड़ोस में रहने वाले अताउर्रहमान पुत्र महफूज रहमान,आसिफुद्दीन पुत्र मशहीउद्दीन,एनुल आरफीन पुत्र स्व अलीम भी मौके पर आ गये और उक्त चारों लोगों ने गाली गलौज कर चैकिंग टीम में शामिल सभी लोगों के साथ मारपीट कर कपड़े तक फाड़ डाले और दुबारा बिजली चोरी पकड़ने के लिए मुहल्ले में आने पर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने उपखंड अधिकारी सहित चुटहिल विभागीय कर्मियों का सीएचसी में चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उक्त चारों लोगों के खिलाफ दफा 323, 332, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है विधुत टीम के साथ गाली गलौज कर मारपीट किये जाने की सूचना मिलते ही सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, कोतवाल बलिराज शाही, मंडी चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार, सुरही चौकी प्रभारी संतराम सिंह भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और चैकिंग टीम को भीड़ से सुरक्षित निकालकर भीड़ को उनके घरों में चलता किया उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने उक्त घटना के बाबत पत्रकारों के समक्ष कहा कि अगर आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो अगला कदम उठाया जायेगा।उन्होंने कहा कि चैकिंग के दौरान कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है और बिजली चोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा विधुत उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता सहित विभागीय कर्मियों के साथ मारपीट किये जाने की जानकारी लगते ही कोतवाली से लेकर सीएचसी और फिर नहर पावर हाउस पर काफी संख्या में लाइन मेन एकत्रित हो गये।लाइनमेनों में घटना को लेकर खासा रोष देखा जा रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.