
ट्रक बस ई-रिक्शा ऑटो टैक्सी वाहन चालक रहें मौजूद
सहारनपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 सितम्बर से अक्टूबर के क्रम में आज सम्भागीय परिवहन कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक बस ई-रिक्शा ऑटो टैक्सी वाहन चालकों के साथ सेव लाईफ फाउन्डेशन के द्वारा आन लाइन माध्यम से फर्स्ट रेस्पान्डर ट्रैनिंग का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की कैसे मदद की जाये के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया। उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटना के उपरान्त एक घण्टे के भीतर जिसे गोल्डन ऑवर कहा गया है, यदि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध करा दी जाये तो उसकी जान बचायी जा सकती है।
इसके साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त की गयी तथा उनके कारणों पर प्रकाश डाला गया। वाहन चालकों से अपील की गयी कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का जिम्मेदारी के साथ पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगायी जा सके। उपरोक्त कार्यक्रम में देवमणि भारतीय सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), राधेश्याम, सम्मागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), महेन्द्र बाबू गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आर०पी०मिश्रा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, खेमानन्द पाण्डेय, यात्री / मालकर अधिकारी अमित सैनी सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) तथा बड़ी संख्या में ट्रक, बस, ई-रिक्शा, ऑटो-टैम्पॉ यूनियन के वाहन चालक उपस्थित रहें।