New Ad

पांच कलाकार कोरोना पॉजिटिव लखनऊ में वेब सिरीज चूना की हो रही थी शूटिंग

0

लखनऊ : सिने अभिनेता जिमी शेरगिल, नमित दास और मोनिका पवार की वेब सिरीज ‘चूना’ की शूटिंग तत्काल प्रभाव से रुकवा दी गई है। जिलाधिकारी से विचार विमर्श के बाद सीएमओ ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को चिट्ठी लिखकर शूटिंग तुरंत रुकवाने का अपील की है। शूटिंग यूनिट के 92 में से पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद यह निर्णय लिया गया है।

इस वेब सीरीज की शूटिंग मलिहाबाद स्थित मिर्जागंज इलाके में चल रही थी। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर की ओर से पुलिस कमिश्नर को भेजी गई चिट्ठी के अनुसार 92 लोग मुम्बई महाराष्ट्र से शूटिंग के सिलसिले में आए थे। होटल एसआर ग्रैंड चारबाग में 41, होटल मिलेनियम रेजीडेंसी मटियारी में 19 और गोमती नगर स्थित होटल हिल्टन में 32 लोगों की टीम रुकी हुई है। एसआर ग्रैंड में रुकी टीम के पांच सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में शूटिंग का कार्य तत्काल प्रभाव से रुकवाया जाना अतिआवश्यक है। सीएमओ ने पुलिस बल की मदद से टीम को क्वारंटीन करवाने में मदद करने का अनुरोध किया है

कई लोग आकर मिले अब सबकी होगी जांच

जिला प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक शूटिंग में शामिल अभिनेता व अन्य से मिलने लगातार लोग आते रहे। अब उन सभी की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के तहत जांच होगी। कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने स्टार कास्ट के साथ लंच और डिनर किया। उनकी भी जांच की जाएगी

इस वेब सिरीज की शूटिंग लम्बे समय से चल रही है। कोविड आंशिक कर्फ्यू से पहले 45 दिन की शूटिंग हुई थी। इस दौरान शूटिंग में प्रोडक्शन से जुड़े कार्य देख रहे सुहैल सिद्दीकी की कोविड की दूसरी लहर में संक्रमित होने के बाद मृत्यु हो गई। वेबसिरीज यूनिट के पदाधिकारी कोविड के कारण होने की बात पर गोलमोल जवाब दे रहे हैं। वेब सिरीज के लाइन प्रोड्यूसर अरुण सिंह डिक्की ने सुहैल के परिवार को 15 लाख रुपए नेटफि्लक्स की ओर से मुआवजा दिए जाने की बात स्वीकार की है। अबकी बार 15 दिन की शूटिंग का शेड्यूल था लेकिन कोविड संक्रमण के कारण रुक गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.