New Ad

लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़

0

यूपी : में लगातार बारिश होने से कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। लोगों को पलायन करना पड़ रहा है। नदियां उफान पर हैं। वहीं, शहरी क्षेत्रों में भी जलभराव हो गया है।कई जिलों के गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है। प्रशासन की तरफ से राहत व बचाव कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई इलाकों का हवाई निरीक्षण किया और राहत कार्य और तेज करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के हमीरपुर, बांदा, फर्रुखाबाद , औरैया, जालौन और इटावा के कई इलाके बाढ़ में डूब गए हैं। ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन कर रहे हैं। वही, लखनऊ में दिनभर उमस से जूझ रहे लोगों को मंगलवार रात तेज बारिश ने राहत दी।

रात 10.30 के बाद अचानक मौसम पलटा और देखते ही देखते बारिश होने लगी। पानी इतना तेज गिरा कि सड़कों पर निकले लोगों को वाहन चलाने में दिक्कत आने लगी। सबसे ज्यादा परेशानी चार पहिया वाहन चालकों को आई। लोगों ने इस सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया। मौसम बुलेटिन में मंगलवार शाम तक 3.1 मिमी बरसात रिकॉर्ड की जा चुकी है, लेकिन यह सुबह से शाम पांच बजे तक का आकलन है। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम पारा 26.2 डिग्री रहा। नमी का प्रतिशत 98 फीसदी रह

Leave A Reply

Your email address will not be published.