New Ad

कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें प्राइवेट अस्पताल : डीएम

0

 

अमेठी : कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर सभी उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने तहसील अंतर्गत निजी चिकित्सालयों को कोविड-19 की गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन करने के लिए नोटिस जारी की गई है कि निजी चिकित्सालय सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें एवं हॉस्पिटल में आ रहे आईएलआई तथा एसएआरआई एवं सर्जिकल रोगी का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराकर उसकी निर्धारित सूचना 4:00 तक संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराएं। उक्त कार्य में यदि किसी भी निजी चिकित्सालय द्वारा शिथिलता पाई गई तो कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के अनुपालन में कड़ी कार्यवाही की जाएगी

 

अबतक सभी एसडीएम द्वारा 36 निजी चिकित्सालयों को नोटिस दी गई है जिसमें तहसील गौरीगंज में एक ओम साईं हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर कटरालालगंज। तहसील अमेठी में 7 निखिल हॉस्पिटल, बीएसएम हॉस्पिटल, फैज नर्सिंग होम, संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज, आयुष्मान हॉस्पिटल मुंशीगंज, इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर। तहसील तिलोई में 3, अस्मा हॉस्पिटल इन्हौना, सबा हॉस्पिटल तिलोई, खंबन लाइफ लाइन हॉस्पिटल आजादपुर तथा तहसील मुसाफिरखाना में 25, शिवशक्ति हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर जगदीशपुर, तेजस लाइफ लाइन हॉस्पिटल, बघेल हॉस्पिटल, न्यू अमिना हॉस्पिटल रोड नंबर 4, सेवा हॉस्पिटल, सेहत नर्सिंग होम पालपुर, डा. अली हेल्थ सेंटर रोड नंबर 4, एमएस हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर रोड नंबर 4, स्टार नर्सिंग होम रामलीला मैदान, सिफा नर्सिंग होम, स्टार हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर कठौरा, अलफैज नर्सिंग होम जैनबगंज, सिंह आई केयर हॉस्पिटल सम्भई चौराहा, इंडोगल्फ जनसेवा ट्रस्ट हॉस्पिटल, सूर्या हॉस्पिटल यूपीएसआईडीसी, कृष्णा नर्सिंग होम रोड नंबर 2, उद्यान पॉलीक्लिनिक रोड नंबर 1, राधेश्याम सत्य प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, सांई हॉस्पिटल लखनी चौराहा व जनता हॉस्पिटल मुसाफिरखाना को कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नोटिस जारी किया गया है

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि निजी चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की मौके पर ही कोविड जांच होगी। जिससे वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा एवं पॉजिटिव मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.