New Ad

वाहन चलाते समय करें यातायात नियमों का पालन

सडक सुरक्षा माह पर महिला दोपहिया वाहन रैली को किया रवाना

0

उरई। युवतियों एवं महिलायें वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें वाहन को चैराहों पर घुमाते समय संकेतों का ध्यान देते हुए ही निकलें बिना हैलमेट के दोपहिया वाहन को कतई ना चलायें। यातायात नियमों का पालन करें जिससे वह सुरक्षित रह सकें तथा आगे पीछे चलने वाला वाहन चाहक भी सुरक्षित रह सके। उक्त बात विनय कुमार पाण्डेय सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने कही।
विशेष सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत जिला स्तरीय महिला जागरुकता के दृष्टिगत दो पहिया वाहन की रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट उरई से किया गया तथा शहर के विभिन्न चैराहों से होते हुए आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। जागरूकता रैली के दौरान परिवहन अधिकारी ने युवक, युवतियों, महिलाओं एवं पुरूषों को यातायात नियमों के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चालक हैलमेट लगाकर वाहन चलायें तथा चार पहिया महिला/पुरूष वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। जिससे हम सब सुरक्षित रह सकें। उन्होनें कहा कि सडक पार करते समय या चैराहे पर वाहन घुमाते समय संकेतों का ध्यान दें तथा अपने वाहन की लाइट को भी उसी दिशा की ओर घुमायें जहां घूमना है। अचानक यदि आप किसी स्थान पर मुडते हो तो कभी भी कोई दुर्घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता इसलिए हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना होगा तथा अपने ईष्ट मित्रों, आस पडोस वालों एवं बच्चों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करना होगा। इस अवसर पर उमेश कुमार सिंह सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-।), विनय कुमार पाण्डेय प्रभारी-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-।।), शैलेन्द्र कुमार खण्ड विकास अधिकारी, कुठौन्द, यातायात प्रभारी/निरीक्षक पुलिस विभाग, गुडसेमेरिटन डा0 ममता स्वर्णकार, महावीर तरसौलिया समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.