New Ad

कई महीनों से लीकेज पाइपलाइन प्रतिदिन बर्बाद हो रहा हजारो लीटर पानी, जिम्मेदार भूले अपनी जिम्मेदारी

पिरौना में पानी की पाइपलाइन लीकेज होने से पुलिया हो रही क्षतिग्रस्त

0

 

 

उरई (जालौन) एक ओर जल संरक्षण पर सरकार जोर दे रही है तो दूसरी ओर जर्जर पाइप लाइन के चलते हजारों लीटर पीने का पानी रोज बर्बाद हो रहा है। बहते पानी पर संबंधित विभाग का ध्यान नहीं है। पिरौना बसस्टैंड पर ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई गांव के लिए आई है जिससे पानी की टंकी भरी जाती हैं लेकिन वह पानी की पाइपलाइन से नित्य दिन हजारों लीटर पानी सरकारी सिस्टम की लापरवाही से नालियों एवं सड़कों पर बह रहा है। ऐसे में इस पाइप लाइन से बहने वाला पानी पुलिया को तो नुकसान पहुंचा ही रहा है साथ मे सड़को भी नुकसान पहुचा रहा है ग्रामीण राजीव मिश्रा, छोटू परिहार और सोनू तिवारी, कैलाश मिश्रा ने बताया कि मरम्मत के नाम पर विभाग सिर्फ खानापूर्ति करता है लीकेज रहने के कारण पाइप लाइन में भी प्रेशर कम रहता है। घरों में पानी ठीक से पहुंच नहीं पाता है। हर रोज हजारों लीटर पानी बह जाता है, लेकिन किसी का इधर ध्यान नहीं। विभाग को कई बार मरम्मत के लिए सूचना दी गई लेकिन आज तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। वहीं पानी के बहने से सड़क एवं पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो रही है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द लीकेज पाइप लाइन की मरम्मत कराने की मांग की है

ग्राम पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र पांचाल ने बताया कि मैंने नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग को पत्र भेजकर पाइपलाइन को सही कराने की मांग की थी जिसको लेकर राज्य समन्वयक गया प्रसाद जी ने अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) जनपद जालौन को लीकेज पाइपलाइन को सही कराने के लिए आदेशित किया जिसमें अधिशासी अभियंता ने जांच करने के लिए टीम गठित की थी जिसमे मुख्य अभियंता जल निगम (ग्रामीण) झांसी, खण्ड विकास अधिकारी कोंच जनपद जालौन, ग्राम पंचायत सचिव/प्रधान पिरौना, सम्बन्धित सहायक अभियंता/जूनियर इंजीनियर इन सभी को टीम में शामिल कर लीकेज पाइपलाइन को सही करने के लिए आदेशित किया था लेकिन पाइप लाइन सही नही कराई जब पुनः अधिशासी अभियंता एके गुप्ता से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया की पाइपलाइन को सही कराने के लिए सामान भेज दिया है लेकिन पन्द्रह दिन बीत गए अभी तक लिकेजो को बंद नही कराया गया जिससे लोगो को अभी भी दूषित पानी मिल रहा और हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.