New Ad

सपा यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

0

अमेठी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी तथा पूर्व प्रत्याशी जैनुल हसन ने वर्तमान सरकार की जन विरोधी नीतियों किसान विरोधी बिल, कोरोना काल में अव्यवस्थित स्वास्थ्य व्यवस्था, बेरोजगारी, ध्वस्त क़ानून व्यवस्था, निजीकरण, द्वेष की राजनीति और बदले की भावना से समाजवादी पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं पर अत्याचार के विरोध में तिलोई तहसील पर धरना दिया व उप जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दिया

यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मो. रहबर सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, व्यापारियों, बेरोजगारो और आम जनता के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं पर अन्याय का विरोध करने पर लाठियां बरसाने तथा फर्जी मुकदमों के जरिये परेशान कर रही है। जिससे तंग आकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश की सभी तहसीलो में धरना-प्रदर्शन किया। वहीं शमशाद खान जायसी ने कहा कि हम समाजवादी प्रदेश के बढ़ते अपराध व किसानों, बेरोजगारो तथा आम जनता के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ़ आवाज बुलंद करतें रहेंगे। सरकार कितने भी फर्जी मुकदमें हम समाजवादीयों पर लगा दे तथा समाजवादी पार्टी के रामपुर सांसद आज़म खान पर लगायें गयें फर्जी मुकदमों का विरोध करते हैं तथा उनकी तत्काल रिहाई की मांग करतें हैं

इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी तिलोई जैनुल हसन, आमीर ख़ान, गया दीन मौर्या, एहतसाम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अशरफ़ बेग, शोयब अख्तर, अवधेश त्रिपाठी, सोनू यादव, लालता प्रसाद आदि सपा व यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.