New Ad

शुआट्स के प्रोफेसर को पूर्व छात्र ने जान से मारने की दी धमकी

0

प्रयागराज :  शुआट्स विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा.अर्पण शेरिंग के साथ अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। संस्थान के सुरक्षा अधिकारी आर.के.सिंह ने इस मामले में आरोपी पूर्व छात्र मोहम्मद अजरुद्दीन पुत्र बदरुद्दीन निवासी महेवा के विरुद्ध नैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सुरक्षा अधिकारी की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर करीब सवा तीन बजे आरोपी पूर्व छात्र पीएचडी की समय सीमा बढ़ाने की बात को लेकर प्रोफेसर से मिलने उनके विभाग में आया था।

 

जहां बातचीत के बीच एकाएक उनको गालियां बकने लगा। मना करने पर उनको मारने के लिए दौड़ा लिया। प्रोफेसर ने चीफ प्राक्टर को फोन करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल फोन पटक दिया। इसबीच विभाग में अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद अन्य प्राध्यापक और कर्मचारियों ने प्रोफेसर अर्पण को किसी तरह से बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। वरना वहां कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। जाते जाते आरोपी पूर्व छात्र ने प्रोफेसर अर्पण एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर ए.के.ए.लारेंस और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.