New Ad

गोकुलपुर में लगा निःशुल्क मेडिकल कैम्प

0

 

बस्ती। बस्ती जिले के विकासखण्ड दुबौलिया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोकुलपुर में स्थिति पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुर पर निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन हुआ । निःशुल्क जांच एवं इलाज का कैम्प गोपियापार फाउंडेशन के तत्वधान में हुआ । मेड़िकल कैम्प में 72 मरीजों ने निःशुल्क जांच एवं इलाज कराया । मेडिकल कालेज बस्ती टीम द्वारा मेडिकल कैम्प में आस – पास के ग्राम पंचायत सेमरा, जोगीवीर, पकड़ी, बभनपुरा, मनिकरपुर आदि गांव के लोगों में निःशुल्क जांच एवं इलाज कराया । मेडिकल कालेज बस्ती टीम द्वारा कैम्प में घातक बिमारियों जैसे – शुगर , ब्लेड प्रेशर , टीबी , दमा , खांसी , टाइफ़ाइड बुखार , पीलिया , एड्स, कैंसर, एनीमिया, बवासीर आदि रोगों के बारे में जानकारी दी गयी और लोगों को घातक बिमारियों के लक्षण एवं बचाव के उपाय के बारे में जागरूक किया गया । मेडिकल कालेज टीम बस्ती द्वारा बताया गया कि हर रोगों का इलाज है यदि हर रोगों का इलाज समय से हो जाये तो उस रोग को जड़ से खत्म किया जा सकता है लेकिन वही रोग का इलाज जब समय से नही होता है तो वह रोग घातक रोग का रूपधारण कर लेता है जिसमें रोगियों की मृत्यु भी हो जाती है । इसीलिए हमे किसी भी रोंग को हल्के में नहीं लेना चाहिए तथा हर रोग का इलाज समय पर करा लेना चाहिए । गोपियापार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि गरीब एवं असहाय मरीजों के इलाज के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है । अर्थात् शहर से दूर स्थित गावों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.