New Ad

गहोई महिला मंडल ने मनाया हरियाली महोत्सव

0
उरई (जालौन): नगर में महिलाओं के क्षेत्र में सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहने वाली गहोई महिला मंडल द्वारा बड़ामील परिसर में श्रावण मास हरियाली महोत्सव मनाया गया।सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय प्रबंध समिति की पदाधिकारी गिरजादेवी हूंका की अध्यक्षता में संयोजित हरियाली महोत्सव की शुरुआत राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की गई, तदुपरांत गहोई महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ सरोज लोहिया व मंत्री रजनी डेंगरे ने गिरजादेवी का स्वागत सम्मान किया।हरियाली महोत्सव में राधा-कृष्ण के अवतार रूप में सजी धजी महिलाओं व युवतियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करते हुए द्वापर काल की मनमोहक छटा बिखेरकर वहां उपस्थित लोगों को भाव विभोर किया।वहीं चेयर रेस,नृत्य प्रतियोगिता सहित कृष्णलीला में महिलाओं व युवतियों ने सहभागिता की।चेयर रेस में प्रिंसी कस्तवार, कुसुम सेठ,सपना कुचिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस दौरान गिरजादेवी हूंका ने अपने विचारों में कहा कि गहोई महिला मंडल इस प्रकार के सामाजिक ,रचनात्मक,धार्मिक पर्वों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर समाज को जाग्रत करने का काम कर रहा है जो प्रशंसनीय है।उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में सहभागिता करने से महिलाओं में समाजसेवा के प्रति जाग्रति आती है।अध्यक्ष डॉ सरोज लोहिया ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के साहित्य साधना पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सर्व समाज के लिए अनुकरणीय बताया।मंत्री रजनी डेंगरे ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गहोई महिला मंडल द्वारा सभी महिला सदस्यों के परस्पर सहयोग से इस प्रकार के सृजनात्मक व ऊर्जा से ओतप्रोत कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जाते रहेंगे।इस दौरान प्रेमलता गुप्ता, मीना सेठ, पुष्पा कनकने, हेमप्रभा सोनी, नीलम लोहिया, आरती तरसौलिया, सीमा पहारिया, मोंटी कुचिया, ऊषा रावत, मंजू लोहिया, सुमन सेठ सहित करीब एक सैकड़ा की संख्या में महिलाएं व युवतियां उपस्थित रहीं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.