New Ad

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुआ भव्य स्वास्थ मेला

0

बहराइच : आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया में आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काटकर जिला पंजायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह द्वारा जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। स्वास्थ्य मेला के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय रिसिया के बच्चो द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि अमृत महोत्सव के वर्ष भर कार्यक्रम संचालित होंगे।

इसका उद्देश्य उन ज्ञात-अज्ञात वीर अमर सपूतो, शहीदों को श्रद्धांजलि देना है जिनके कारण हमारा देश को आजादी मिली। हम सभी का दायित्व है कि उन वीरो के त्याग, बलिदान को दिलो में सजोकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। स्वास्थ्य मेला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य है कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंशानुसार आम जनमानस को बिना किसी भेदभाव के स्वास्थ्य सेवाओं, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जाय।

उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण मनोयोग से करें जिससे समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त हो सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने नारी सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान पर प्रकाश डालते हुए नारी स्वावलम्बन सुरक्षा एवं सम्मान की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीएचआईओ बृजेश सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 14 मार्च 2022 से 15 अगस्त 2023 तक यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले में 219 मटीजों को चिकित्सीय उपचार प्रदान किया गया एवं 46 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरण किया गया।

बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्न प्रासन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा कल्याण विभाग द्वारा बच्चो को खेल किटं वितरित किया गया। आयोजन के दौरान आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, क्रीडा विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य औषधि प्रशासन विभाग द्वारा उत्कृष्ट स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम के अन्त में चिकित्सा अधीक्षक डा० सुनील मदेशिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डा. मोहसिन अली, डा. सद्दाम हुसैन, डा. मायाराम वर्मा, डा. दिनेश कुमार, डा. अनुराधा मिश्रा, डा. बी.एल. पटेल, डा. रमाकान्त, डा. रवि यादव, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक शिखा पाल, ब्लॉक लेखा प्रबन्धक चैतन्य देव शर्मा, फार्मासिस्ट अखिलेश मिश्रा, डीईओ मो. तारिक, नाको काउन्सलर ममता सिंह एवं स्वास्थ्य हेतु नामित नोडल, अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा० योगिता जैन उपस्थित रही।इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर व चर्दा में आयोजित आयुष्मान स्वास्थ्य मेला के मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा रहे।

स्वास्थ्य मेला में 874 मरीजों का उपचार, 08 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 03 बच्चों का अन्नप्रासन्न, 05 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड का वितरण, 05 युवक मंगलदल को खेल किट के वितरण के साथ-साथ कोविड जांच एवं 52 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया। इसके अलावा पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्दा में आयुष्मान स्वास्थ्य मेला में 350 मरीजों का उपचार, 02 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 02 बच्चों का अन्नप्रासन्न, 10 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड का वितरण, 05 युवक मंगलदल को खेल किट तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्त्रि पत्र का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.