New Ad

कांवर भरने  शिव भक्तों का जत्था हुआ रवाना

0

कन्नौज :  विकास खंड हसेरन क्षेत्र के ग्राम पट्टी में कांवर भरने के लिए करीब डेढ़ सौ से ऊपर लोगों का जत्था रवाना हुआ l महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर गंगाजल से रुद्राभिषेक के लिए कांवरिया काबर को लेकर चल दिए l गांव के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एक साथ सिंघीरामपुर  के लिए रवाना हुए l समाजसेवी डॉक्टर बृजेश राजपूत ने सभी  काबर भरने जा रहे कांवरियों को तिलक लगाकर माला पहनाकर  रवाना किया  l

वहीं से भक्तों में भगवान शिव के बम भोले के नारे लगाए गए  lआज  महाशिवरात्रि के पर्व पर सभी कांवरिया अपने भगवान शिव के शिवलिंग पर गंगा की धारा को चढ़ाएंगे l वही सिंघीरामपुर मे गंगा मैया की अमृत रूपी धारा गंगाजल को  कावर   में रखकर शिव भक्त गण लाएंगे और भगवान भोलेनाथ को अर्पण करेंगे l सभी शिव भक्तों का सम्मान कर रवाना किया गया l शिव भक्तों में अमर सिंह, लालाराम ,लज्जाराम ,नीलेश, प्रमोद, कृष्ण मुरारी, अशोक, सुधीर, अरुण, रामसेवक ,गोरेलाल ,पिंटू ,अभिषेक, केशवराम ,देवेंद्र ,ओमकार सहित सैकड़ों की संख्या में कावर भरने निकले l  बम भोला बम के नारो के साथ कांवरियों ने कंधे पर कांवर  रख यात्रा प्रारंभ की l

Leave A Reply

Your email address will not be published.