New Ad

जी.बी.टी.आई. के कैम्पस प्लेस्मेंट ड्राइव में 27 छात्रों का चयन

0

प्रयागराज : जी.बी.टी.आई. (गौतम बुद्ध टेक्निकल इंस्टीट्यूट) में आज बुधवार को कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। इस कैंपस प्रक्रिया में विभिन्न कम्पनीयों के प्रतिनिधियों द्वारा लिखित व साक्षात्कार के माध्यम से 27 छात्रों का चयन किया गया है। अभ्यर्थियों का चयन व प्रक्रिया का संचालन ब्रिजस्टोन आटोमेटिव प्रा.लि., बजाज मोटर्स, कष्षणा मारूती, टी.डी.के. ग्रुप के प्रतिनिधियों ने स्वयं किया। इस कैंपस चयन प्रक्रिया में पाॅलिटेक्निक डिप्लोमा मैकेनिकल ब्राॅच व इलेक्ट्रिक्ल ब्रा च 2020 बैच के पास आउट अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर 70 में से 27 छात्रों को चुना गया। ब्रिजस्टोन आॅटोमेटिव कम्पनी में 4, बजाज मोटर्स में 9, कष्षणा मारूती में 5 व टीडीके ग्रुप में 9 छात्रों का चयन हुआ जिन्हें 1.80 लाख का सालाना पैकेज दिया गया। चयनित छात्रों में गणेष पाण्डेय, फरहाज़ अन्सारी, नितिन श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिह, संजीत कुमार यादव, निर्भय कुमार सैन, रंजीत शर्मा, तौसीफ रज़ा, अहमद अली, शुभान्कर पाण्डेय, अतुल विष्वकर्मा, विषाल कुमार रावत, मो.सैफ, श्रीकान्त, अभिषेक भारती, प्रकाष सिंह, शुभम श्रीवास्तव, बादल सिंह आदि शामिल हैं। जी.बी.टी.आई. संस्थान के डायरेक्टर अबरार अहमद ने चयनित सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि हमारे संस्थान में हर वर्ष बड़ी संख्या में विभिन्न प्राईवेट कम्पनियां यहां के विद्यार्थियों का चयन करने के लिए आती है। कई कम्पनियां लिखित परीक्षा व कोई इंटरव्यू के माध्यम से बड़ी संख्या में छात्रों का चयन करती है।
फोटो 10 मार्च 2 जेपीजी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.