New Ad

जंबूरी से लौटी गाइड टीम का स्काउट भवन में स्वागत

0

बांदा। भारत सरकार और गाइड की 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी से जनपद की टीम का मंगलवार को स्काउट भवन पर स्वागत किया गया। जंबूरी का आयोजन विगत 4 से 10 जनवरी तक राजस्थान के पाली में हुआ, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया। उत्तर प्रदेश के स्काउट वर्ग की टीम ने चैंपियनशप हासिल की। वहीं गाइड वर्ग में उत्तर प्रदेश का दूसरा स्थान रहा। जंबूरी में यूपी की टीम में बांदा के आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के बिसंडा के आठ स्काउट ने प्रतिभाग किया। मंडल कांटीजेंट लीडर के रूप में जिला संगन आयुक्त अरुण कुमार अग्रहरि ने मंडल का प्रतिनिधित्व किया, जबकि यूनिट लीडर के रूप में जिला प्रशिक्षक आयुक्त अशोक कुमार ने सहयोग प्रदान किया। स्वागत के बाद सभी स्काउटों को जंबूरी के बैज स्काउट कमिश्नर मेजर मिथलेश कुमार पांडेय ने बैज लगाये। जंबूरी प्रमाणपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह ने प्रदान किये। जंबूरी में नेपाल, बांगलादेश, श्रीलंका, केन्या, सऊदी अरब, मालदीव देशों के 37147 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग करने वाली टीम की वापसी पर जिला सचिव ने मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। जंबूरी में विजिटर के रूप में जिला सचिव वाणीभूषण द्विवेदी, सरोज मिश्र, रविशंकर, बृजेश कुमार, कुलदीप श्रीवास, अमित कुमार, सुधा सिंह ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.