New Ad

ज्ञानवापी मस्जिद मामला : जज ने फैसला रखा सुरछित कल होगी आगे की सुनवाई

0

वाराणसी : सिविल जज की अदालत से सभी फाइलें जिला जज की अदालत में पहुंच गई हैं लेकिन अभी फाइलों को देखा नहीं जा सका है। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी तरफ से मांगें रखीं लेकिन अदालत ने कोई फैसला नहीं देते हुए कल तक के लिए सुनवाई टाल दी है। अदालत अब कल इस बात पर सुनवाई करेगी कि किन मुद्दों पर पहले सुनवाई होगी। मुख्य रूप से जिला जज की अदालत कल यह फैसला करेगी कि पहले याचिका की पोषणीयता के मुकदमे की सुनवाई हो या श्रृंगार गौरी प्रकरण में आईं आपत्तियों को पहले सुना जाए।

करीब 45 मिनट तक दोनों पक्षों ने अपनी बातों को रखा और अदालत ने उनकी सुनवाई की। मुस्लिम पक्ष चाहता था कि पहले पोषणीयता यानी 711 पर सुनवाई हो। जबकि हिन्दू पक्ष चाहता था कि अन्य के साथ ही उसकी सुनवाई हो। विष्णु जैन के अनुसार अदालत कल यह तय करेगा कि इस केस का प्रोसिजर क्या होगा। हमने कमीशन की रिपोर्ट मांगी थी। विपक्ष ने आर्डर 711 की सुनवाई पहले की जाए। जबकि हमने आर्डर 26 को 711 के साथ पढ़े जाने की मांग की थी। जबकि विपक्षी चाहते थे कि उसे अलग से पढ़ा जाए।

कोर्ट ने पूरे मामले को सुनने के बाद कल दोपहर 2 बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस केस में अन्य पूरक याचिकाओं पर भी अदालत ने मंगलवार को विचार करने का फैसला लिया है। मंगलवार को अदालत की ओर से बताया जाएगा कि इस मामले की सुनवाई की क्या प्रक्रिया होगी। इसके अलावा सुनवाई की अगली तारीख के बारे में भी बताया जाएगा। हिंदू पक्ष ने अदालत से कमीशन की रिपोर्ट, वीडियो और फोटो की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.