New Ad

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के सामने छलक पड़ी विकलांग की आंखें

0

 

मलिहाबाद, लखनऊ। मलिहाबाद विकास खंड परिसर में बुधवार को शिविर लगाकर विकलांगों में ट्राई साइकिल के साथ अन्य उपकरण वितरित किए गए। जिसमें 1 विकलांग की आंखें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान के सामने छलक पड़ी। विकलांग की आंखें छलकने से भावुक प्रतिनिधि ने उसे अपने सीने से लगा लिया। इस शिविर में 23 ट्राई साइकिल, ह्वील चेयर, बैसाखी, छड़ी के साथ ही कान की मशीन भी दी गई। बुधवार को विकलांग कल्याण विभाग की ओर से आयोजित अंग उपकरण वितरण शिविर में जिला विकलांग कल्याण अधिकारी की मौजूदगी में मलिहाबाद इलाके के 23 विकलांगों को ट्राई साइकिल सहित उपकरण उपलब्ध कराए गए जिसमें मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल, ब्लाक प्रमुख निशा सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी संस्कृत मिश्रा, एडीओ पंचायत सहित ब्लॉक के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर में विकलांगों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया और उनका मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया।

जिला विकलांग कल्याण अधिकारी ने कहा कि विभाग विकलांगों को शासन की ओर से मिल रही हर सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस पर किसी विकलांग को सहायक उपकरण चाहिए वह फार्म जमा कर उसे प्राप्त कर सकता है। शिविर में आए एक विकलांग की आंखेंं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान के सामने छलक पड़ी उन्होंने उसे फूलों का माला पहनाकर अपने सीने से लगा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.