New Ad

Happy World Students Day: छात्रों के लिए प्रेरणा हैं अब्दुल कलाम जी के ये अनमोल विचार

0

 

 

नई दिल्ली : आज वर्ल्ड स्टूडेंट डे यानी विश्व विद्यार्थी दिवस है। यह हर साल 15 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसे सबसे पहले 15 अक्टूबर, सन 2010 ई को मनाया गया था। जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने मिसाइल मैन के नाम से मशहूर वैज्ञानिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जी अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर उनकी याद में वर्ल्ड स्टूडेंट डे मनाने की घोषणा की। दिवगंत अब्दुल कलाम को बच्चों से विशेष से लगाव था

अब्दुल कलाम हमेशा युवाओं के उज्जवल भविष्य और देश के स्वर्णिम विकास पर विशेष बल देते थे। उनका कहना था कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है। अतः नींव मजबूत होनी चाहिए। उनके विचार आज भी प्रासंगिक और प्रेरणात्मक है। आइए वर्ल्ड स्टूडेंट डे और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जयंती पर उनके 10 अनमोल विचारों को जानते हैं, जो विद्यार्थियों के लिए संजीवनी बूटी की तरह हैं

सपने वो नहीं जो हम सोते हुए देखते हैं,

सपने वो है जो हमे सोने नहीं देते हैं”।

एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है

जबकि एक अच्छा दोस्त एक पुस्तकालय के बराबर होता है।

इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है

जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।

कुछ अलग तरीके से सोचें, कुछ नया करने का प्रयत्न करें,

हमेशा अपना रास्ता खुद बनाएं और असंभव को हासिल करें।

किसी विधार्थी की सबसे जरूरी विशेषताओं में से एक है-प्रश्न पूछना

विधार्थीयो को प्रश्न पूछने दीजिए

यदि तुम सूर्य जैसा चमकना चाहते हो,

तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखो..!!

यदि चार बातों का पालन किया जाए, एक महान लक्ष्य बनाया जाए, ज्ञान अर्जित किया जाए, कड़ी मेहनत की जाए, और दृढ़ रहा जाए, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है

देश का सबसे अच्छा दिमाग,

क्लास रूम की आखिरी बैंचो पर मिल सकता है

उम्र थका नहीं सकती, ठोकरें गिरा नहीं सकती,

अगर जिद हो जितने की तो हार भी हरा नहीं सकती..!!

जीवन में पहली सफलता के बाद रुकें नहीं, क्योंकि यदि आप दूसरे प्रयास में असफल हो गए,
तो लोग यही कहेंगे कि आपकी पहली सफलता भाग्य की वजह से मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.