New Ad

कंबल वितरण के साथ हुआ स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

0

अमेठी । स्थानीय ब्लाक के सोमपुर मनकठ गांव में पूर्व प्रधान राधा श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर राधा फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर सोमवार को कंबल वितरण के साथ स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।
स्थानीय ब्लाक की ग्राम पंचायत लोहरता की पूर्व प्रधान स्वर्गीय राधा श्रीवास्तव की चौथी पुण्यतिथि पर सोमवार को पैतृक गांव लाला का पुरवा मजरे सोमपुर मनकठ में राधा फाउंडेशन की ओर से कंबल वितरण एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर अजीत उपाध्याय ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को एक साथ ले चलने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जहां गरीब जरूरतमंदों की मदद हो जाती है वही लोगों में सौहार्द और प्रेम बढ़ता है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से बैंकों के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं को गिनाया। उन्होंने किसानों व्यवसायियों एवं अन्य लोगों के लिए लोन आदि के साथ ही अन्य जानकारियां दी। फाउंडेशन अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है। आजीवन समय समय पर ऐसे आयोजन कर लोगों सेवा की जाती रहेगी। मुख्य अतिथि और संस्थान अध्यक्ष ने मौजूद सैकड़ों लोगों को कंबल वितरित किया। इसके साथ ही आयोजित स्वास्थ्य कैंप में डॉक्टर संजय गुप्ता सीरत जहां की टीम ने ग्राम पंचायत के साथ अन्य ग्राम पंचायतों से आए करीब ढाई सौ से अधिक लोगों का परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की। डॉ संजय गुप्ता ने लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के अमित त्रिपाठी, ओम प्रकाश, साधना पांडेय, कालिका प्रसाद शुक्ल, रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान रीता श्रीवास्तव, मोनी कल्लू तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.