लखनऊ :बलात्कार के आरोप में जेल की हवा खा रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई से पहले मुख्य न्यायाधीश से शिकायत की गई। डेढ़ साल से बीमारी का बहाना बनाकर गायत्री प्रजापति केजीएमयू और एसजीपीजीआई में भर्ती हैं। शार्ट टर्म बेल में बीमारी का बहाना बनाया लेकिन बीमारी का आज तक कोई डॉक्टर पता नहीं लगा पाया। आज हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में होनी है गायत्री प्रजापति की जमानत पर सुनवाई होनी थी।
बता दें कि, 4 और 10 अगस्त को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में गायत्री प्रसाद प्रजापति की होने वाली सभी सुनवाई टाली गई। सैनिटाइजेशन के चलते 4 और 10 अगस्त को सिर्फ महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होगी। आज पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत पर होने वाली सुनवाई भी टली। अब 7 अगस्त को होगी पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की शॉर्ट टर्म बेल पर सुनवाई होगी। भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार होने के बाद अस्पताल में इलाज करा रहे पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ 12 जून को सुनवाई करेगी।
गायत्री की जमानत याचिका पर सुनवाई के समय कोर्ट को बताया गया कि उन्हें इलाज के लिए केजीएमयू से पीजीआई शिफ्ट कर दिया गया है। पूर्व मंत्री के अधिवक्ता ने इसका यह कहकर विरोध किया कि अदालत के आदेश पर गायत्री को केजीएमयू में भर्ती किया गया था। ऐसे में सरकार अपने स्तर से उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट नहीं कर सकती है। इस पर जवाब दाखिल करने के लिए अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही ने अदालत से समय मांगा। अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई से पहले हलफनामे पर जवाब दाखिल करने को कहा