बांदा। बैलगाड़ी से पुआल लादने खेत जा रहे किसान को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे किसान ट्रक के नीचे आकर कुचल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चपेट में आकर बैलगाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। एक बैल भी मर गया। हादसा करने के बाद मौके से भाग रहा ट्रक कालिंजर थाना क्षेत्र के सौंता गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गिरवां थाना क्षेत्र के मुरवां गांव निवासी सहदेव (58) पुत्र सुरजा राजपूत मंगलवार की सुबह बैलगाड़ी लेकर खेत पुआल लेने जा रहा था। तभी दरगाहीपुर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे बैलगाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सहदेव बैलगाड़ी से छिटककर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया। उसकी कुचलकर मौत हो गई। दुर्घटना करने के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। बेकाबू ट्रक कालिंजर के सौंता के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके से भाग रहे चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र विनोद ने बताया कि सहदेव किसानी करता था। उसके पास सात बीघा जमीन है। बैलगाड़ी लेकर खेत जा रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।