New Ad

आलमपुर में बुलडोजर से ढहाए गए तालाबी नंबर पर बने माकान

हाई कोर्ट के आदेश पर तीन लेकर पहुंची तहसीलदार

0

कौशाम्बी । तहसील क्षेत्र के आलमपुर गांव में तालाबी नंबर पर बने माकान को गिराने के लिए शुक्रवार को हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील चायल दीपिका सिंह दोबारा पहुंची। इस बार बुलडोजर के साथ पहुंची तहसीलदार ने तालाबी नंबर पर बने माकानो को ध्वस्त कराकर अवैध कब्जा हटवाया। पूर्व प्रधान मुन्नू लाल यादव की शिकायत पर हाईकोर्ट ने गांव के ताला बी नंबर पर बने अवैध माकानों को ध्वस्त कराते हुए अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था।
चायल तहसीलदार दीपिका सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को लेखपाल, कानूनगो समेत पिपरी के अतिरिक्त इंस्पेक्टर रणंजय सिंह राजावत समेत पुलिस फोर्स के साथ टीम बुलडोजर लेकर आलमपुर गांव पहुंची । जहां की गाटा संख्या 211 क भूलेख में तालाब दर्ज है। डूंडा नामक एक बीघा बारह बिस्सा की इस तालाब पर सालों से कुछ लोगों ने घर बना रखा है। उसी में वह जीवन यापन भी करते हैं। इसकी शिकायत पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय का तालाबी भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्देश तहसीलदार को मिला था। उनका कहना है कि न्याय के आदेश पर तालाब की भूमि से कब्जा हटाया गया। एक घंटे की कार्रवाई में अजय पाल और ओमप्रकाश का मकान बुलडोजर से धराशायी किया गया। तहसीलदार के मुताबिक तालाब की भूमि में गांव के रामशिरोमन, लखन लाल, अजय पाल, शिव नारायण, मगनसिंह, कंधई लाल, शिवरजिया, नंदलाल, राम सुरेमन, राधेश्याम ने कब्जा किया था। शेष लोगों ने उच्च न्यायालय से स्टे का आदेश लिया है। उनके घरों व भूमि के साथ कोई छेड़ छाड़ नहीं किया गया है। इसके पहले 27 नवंबर को राधेश्याम और अजय पाल की कुछ भूमि खाली कराई गई ।इस बीच लोधउर चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार समेत पिपरी पुलिस फोर्स रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.