लखनऊ: आवास विकास प्राधिकरण ने दो बिल्डिंगों पर की बड़ी कार्रवाई। बिना नक्शा स्वीकृत हुए बिल्डिंग मालिक ने तैयार किया था तीन मंजिल का कॉम्प्लेक्स। आवास विकास की टीम पुलिस फोर्स, दमकल और जेसीबी समेत पहुंची थी बिल्डिंग पर कार्रवाई करने। आवास विकास की टीम ने दो बिल्डिंग पर की सीलिंग की कार्रवाई। लखनऊ के विकास नगर एरिया में आवास विकास ने की कार्रवाई।।