New Ad

अनपरा डी के सैकड़ों मज़दूर कार्य बहिष्कार कर परियोजना द्वारा पर डटे।

0

वेतन भुगतान की मांग पर निष्कासित किये गये २० मजदुरो की कार्यबहाली की मांग

सोनभद्र : अनपरा तापीय परियोजना की डी ईकाई में सीएचपी के कार्य में कार्यरत मेसर्स आका लाजिस्टिक्स प्राईवेट लिमिटेड में विगत दिनों वेतन भुगतान की मांग को लेकर मजदुरो द्वारा प्रदर्शन करने पर संविदा कम्पनी द्वारा २० मजदुरो को कार्य से निष्कासित किये जाने के मामले ने तुल पकड़ लिया है। आज सैकड़ों मजदुर कार्य बहिष्कार कर डी परियोजना के द्वार पर डटे रहे व खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था। मजदुरो का आरोप है

कि उनके द्वारा समस्या समाधान हेतु प्रबन्धन से वार्ता किये जाने का आग्रह किये जाने के बाद भी प्रबंधन हठधर्म अपनाकर कोई पहल नहीं कर रहा है।मजदुरो के समर्थन में पहुंचे एनएसयुआई प्रदेश सचिव अंकुश दुबे ने कहा कि निर्धारित समयावधि में वेतन भुगतान की मांग कर रहे मजदुरो का निष्कासन व हठधर्मिता अपनाकर मजदुरो से वार्ता नहीं करना व उपेक्षा करना निंदनीय है तथा उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले पर हस्तक्षेप करने की मांग की है। इस दरम्यान सैकड़ों की संख्या में संविदा मजदुर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.