New Ad

गन्ने के रोग की पहचान, बचाव एवं नियंत्रण से किसानों की उपज में होगी बढोत्तरी: आर एस ढाका

0

बहराइच(संववादाता सिटीज़ेनवॉयस) : विकास खण्ड मिहीपुरवा के ग्राम कठौतिया में जिला गन्ना अधिकारी शैलेश मौर्य के निर्देशन में गोविंद शुगर मिल खमरिया एवं गन्ना शोध संस्थान शाहजहां पुर के वैज्ञानिकों के तत्वावधान में गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में चीनी मिल के उपाध्यक्ष आर एस ढाका ने बताया कि गन्ने में सही समय पर कीटों एवं रोगों की पहचान कर प्रभावी उपाय से गन्ने की उपज को बढ़ा सकते हैं।

इस गोष्ठी में गन्ना शोध संस्थान शाहजहां पुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ मैनेजर सिंह ए जी एम केन सतेंद्र सिंह, नाहर सिंह, श्याम किशोर त्रिपाठी, मानसरोवर सिंह द्वारा कीटों एवं रोग की पहचान तथा उस पर नियंत्रण के उपाय बताए गए। गोष्ठी में प्रगतिशील गन्ना किसान जगतार सिंह, कुलदीप सिंह, कमलेश कुमार, आदि दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.