New Ad

निराला नगर में अवैध अतिक्रमण हटाया गया:लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आवंटी को दिलाया कब्जा

0

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बुधवार को निराला नगर से अवैध कब्जा हटाया। यहां आवंटी की जमीन पर कुछ लोगों ने टीनशेड डालकर कामर्शियल काम कराना शुरू कर दिया था। इसको लेकर काफी समय से शिकायत हो रही थी। उसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान सभी प्रकार के अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए भूखण्ड के आवंटी को मौके पर कब्जा प्राप्त कराया गया।

एक्सईएन राजकुमार ने बताया कि कुतुबपुर इरादतनगर (निराला नगर) में स्थित प्राधिकरण के नियोजित भूखण्ड संख्या-डीएस-1 बी पर कुछ लोगों का अवैध कब्जा था। इन अवैध कब्जेदारों द्वारा भूखण्ड पर झुग्गी-झोपड़ी व टीन शेड डालकर निवास करने के साथ ही व्यवसायिक उपयोग भी किया जा रहा था।

भूखण्ड के आवंटी द्वारा इस सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिए जाने पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस प्रकरण में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध कब्जेदारों को स्थल से हटाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया तथा आवंटी को मौके पर ही भूखण्ड का कब्जा प्राप्त कराया गया।

अवैध निर्माण के खिलाफ चल रहा अभियान
लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रहा है। पिछले एक महीने में करीब 100 से ज्यादा अवैध निर्माण एलडीए की तरफ से सील किया गया है। इसमें अवैध प्लाटिंग से लेकर निर्माण शामिल है। सबसे ज्यादा अभियान पीजीआई, सुल्तानपुर रोड, गोमती नगर विस्तार और बाकी इलाकों में चलाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.