New Ad

आलमबाग क्षेत्र में पकड़ी अवैध गैस रिफलिंग

सहालग शुरू तो बढ़ी गैस की डिमांड, सिविल सप्लाई टीम ने बढ़ायी सतर्कता

0

कैलाशपुरी के गली नंबर सात से पकड़े गये 11 सिलेंडर, तौल मशीन भी बरामद हुआ

लखनऊ। मकर संक्रान्ति पर्व के साथ ही राजधानी में सहालग, शादी-ब्याह, पार्टी और समारोहों का दौर फिर से शुरू होने लगा है। अभी तक बीते एक माह तक मलमास होने के नाते ऐसे आयोजन नहीं हो पा रहे थे। सहालग के दिनों की फिर से गति पकड़ने के साथ ही इससे जुडेÞ टेन्ट कारोबार, होटल व्यवसाय और कैटरिंग टीम का भी काम बढ़ गया। जबकि दूसरी तरफ बाजार में रसोई गैस की भी डिमांड बढ़ गई है, और ऐसे में शहर में जगह-जगह गली-मोहल्लों और कॉलोनियों तक में अवैध और असुुरक्षित तौर-तरीकों से अवैध गैस की रिफलिंग भी शुरू हो गई है। नतीजतन, जिले की सिविल सप्लाई टीम भी अवैध गैस रिफलिंग को लेकर शहर में चौरतफा औचक चेकिंग अभियान चलाने लगी है। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार को हमारी एक टीम ने आलमबाग क्षेत्र में अवैध गैस रिफलिंग करने वालों की धरपकड़ की और अनधिकृत वस्तुओं को मौके से बरामद किया। जांच टीम की अगुवाई कर रही आपूर्ति निरीक्षक गरिमा कंचन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आलमबाग क्षेत्र में कैलाशपुरी के गली नंबर सात में औचक छापेमारी की गई। जहां से मौके पर 11 सिलेंडर मिले जिसमें छह की सील टूटी थी तो पांच की पैक थी। इसके अलावा एक तौल मशीन भी बरामद किया गया है। आगे कहा कि उपरोक्त के दृष्टिगत क्षेत्र में ऐसे ही छापेमारी अभियान चलता रहेगा ताकि जनसामान्य को किसी भी स्थिति में घरेलू गैस आदि के लिये इधर-उधर भटकना न पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.