New Ad

ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में प्लेटफार्म पहुंचा दी कार

0

 

लखनऊ : मंत्री जी के दबंगई का एक ताजा मामला लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर सामने आया है। यहां पैदल चलने से बचने के लिए मंत्री जी की कार को सीधे एस्केलेटर तक पहुंचा दिया गया। यह देखकर वहां मौजूद यात्रियों में हड़कंम मच गया। नियम के तहत केवल पैदल यात्री ही रैंप से होते हुए एस्केलेटर का उपयोग कर सकते है

मंत्री जी को ट्रेन पकड़ने के लिए ज्यादा पैदल न चलना पड़े, इसके लिए उनकी कार को ही स्टेशन के प्लेटफार्म के एक हिस्से तक लाया गया। यहां सीधे एस्केलेटर के पास मंत्री की कार का दरवाजा खोला गया। मंत्री की आवभगत के बीच यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को बुधवार को ट्रेन नंबर 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली जाना था। पंजाब मेल चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आती है।ऐसे में मंत्री धर्मपाल सिंह को मुख्य पोर्टिको आकर अधिक पैदल न चलना पड़े, उनकी कार को रेलवे न्यायालय के सामने दिव्यांग के बने रैंप पर चढ़ाते हुए सीधे प्लेटफार्म नंबर एक से सटे एस्केलेटर तक ले जाया गया

यात्रियों के बीच मंत्री की कार पहुंचने से कुछ देर तक अफरातफरी मची रही। मंत्री की कार को उनके रवाना होने के बाद तक रोके रखा गया। नियम के तहत केवल पैदल यात्री ही रैंप होते हुए एस्केलेटर का उपयोग कर सकते हैं। मंत्री की अगुवानी के लिए जीआरपी ने नियमों को तोड़ दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.