New Ad

बैठक में माताओं ने सीखा स्वस्थ रहने के तरीके राज्य स्तरीय महाप्रबंधक ने बताया व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व

0

बहराइच : माँ व शिशु स्वस्थ रहे इसके लिए समय समय पर माता बैठकों के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जाता रहा है। इन बैठकों का आयोजन अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं से लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जाती रही है। लेकिन इस बार की माता बैठक बहुत खास हो गयी ब्लॉक जरवल के ग्राम सभा धनराजपुर में माता बैठक आयोजित हुई। इसमें राज्यस्तर से डॉ एबी सिंह महाप्रबंधक व गैर संचारी रोग एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पुरंजय ने हिस्सा लिया ।  उन्होंने माँ व नवजात शिशु सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा च

लाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में महिलाओं को अवगत कराया। साथ ही महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाकर संक्रमण से बचाव के तरीके सिखाये। इसके अलावा बैठक में सम्पूर्ण टीकाकरण मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड , आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम गोलियों का महत्व , प्रसव पूर्व समस्त जांच, बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं में खतरे के लक्षण की पहचान व संदर्भन, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं पोषण पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित महिलाओं ने टीकाकरण व पोषण से संबंधित सवाल किये, जिसका निराकरण डॉ निखिल सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद द्वारा दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.