New Ad

आगामी पर्व /दिवाली के मद्देनजर नामित किये गए पर्यवेक्षक/सुपर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई है तैनाती

0

कुशीनगर:  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने धनतेरस, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा, कार्तिका पूर्णिमा, त्यौहार, अंतर्गत सम्पन्न होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था तथा शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसील/थानावार नियुक्त किये हैं।
जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र कप्तानगंज, सम्पूर्ण क्षेत्र कप्तानगंज/रामकोला,व तहसील क्षेत्र खडडा, छितौनी हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में मुख्य विकास अधिकारी को नामित किया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र हाटा, सुकरौली, मथौली,सम्पूर्ण क्षेत्र पड़रौना हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में अनिल कुमार डिप्टी कलेक्टर को, तथा सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र कसया,फाजिलनगर, सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र तमकुहीराज, सेवरही, दुदही हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में मु0 जफर डिप्टी कलेक्टर को नामित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में कुल 19 अधिकारियों को नामित किया है जो उप जिला मजिस्ट्रेट / जनपद स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने इसके अलावे 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट को नामित किये हैं जो जनपद स्तरीय/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी हैं।रिजर्व में 06 जोनल व 05 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित किये गए है।
जिलाधिकारी ने समस्त मजिस्ट्रेट गण को निर्देशित किया है कि अपने अपने तैनाती क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लेंगे की जहां भीड़ भाड़ हो, उस स्थल पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो तो उसके संबंध में पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को तत्काल अवगत कराएं तथा उक्त के संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर वस्तु स्थिति से भी अवगत कराएंगे तथा संबंधित चौकी क्षेत्र/थाना क्षेत्र में ही उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने सभी को निर्देशित किया है कि दिनांक 10-11-2023 से 27-11-2023 तंक समस्त मजिस्ट्रेट अपने चौकी क्षेत्र थाना क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे, तथा आवश्यकतानुसार संबंधित एवं थाना प्रभारी को सूचना देते रहेंगे। यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल पुलिस अधीक्षक /जिलाधिकारी को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए कलेक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसका न0 05564-240590 है, कंट्रोल रूम के प्रभारी प्रवीण कुमार शुक्ल- खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज 9454464910 व रामकृपाल दीक्षित अपर सांख्यिकी अधिकारी 9889084235, को बनाया गया है जो अपने अपने स्टाफ के साथ कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.