New Ad

स्कूली बच्चों को अपनी भाषा से अनुराग का पाठ पढ़ाती ‘दीवार पत्रिका’ का लोकार्पण

पत्रिका के विशेषांक आजादी का अमृत महोत्सव में बच्चों ने की अपनी रचनाशीलता प्रदर्शित

0

धौलाना। धौलाना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय इंद्रगढ़ी, ग्राम गालंद के विद्यार्थियों द्वारा पिछले डेढ़ वर्षों से चलायी जा रही दीवार पत्रिका बाल दर्पण के अगले अंक आजादी का अमृत महोत्सव विशेषांक का लोकार्पण खंड विकास अधिकारी, धौलाना  अभिमन्यु सेठ और खंड शिक्षा अधिकारी,धौलाना  योगेश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में धूमधाम से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन नन्हें साहित्यकार राज और पुष्पा कुमारी ने किया। पत्रिका की सम्पादक रिया तोमर ने इस विशेषांक के बारे मे बताते हुए कहा कि पूरा राष्ट्र आजादी की 75वीं वर्षगांठ माना रहा है उसी क्रम में हमने भी दीवार पत्रिका का यह अंक भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि स्वरूप निकाला है। जिसमें स्वतन्त्रता सेनानियों के बारे मे, उनके जीवन के प्रेरक प्रसंग, कहानी, कविता, संस्मरण, डायरी, आत्मकथा, मन की बात, स्थानीय समाचार इत्यादि से संबंधित सामग्री को स्थान दिया गया है।
खंड विकास अधिकारी  अभिमन्यु सेठ जी ने बच्चों और पत्रिका की सुगमकर्ता ऋतु श्रीवास्तव  के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि उन्होंने पहली बार प्राथमिक स्तर पर किसी विद्यालय में बच्चों में साहित्यिक अभिरुचि और बच्चों को इस तरह पत्रिका प्रकाशन का कार्य करते देखा है। उन्होंने विद्यालय के समस्त स्टाफ को और संपादक मंडल को बधाई दी । खंड शिक्षा अधिकारी श्री योगेश गुप्ता ने अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दीवार पत्रिका बच्चों में अपनी भाषा के प्रति अनुराग पैदा करने और पठन और लेखन कौशल के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। गांव के प्रधान संजय कोरी ने नन्हे साहित्यकारों को आशीर्वाद स्वरूप मेडल वितरित करवाये।
ओम पाल राणा जी ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में बच्चे लेखन और पत्रकारिता के गुण सीख रहें हैं ये कािबल ए तारीफ है। जिला मंत्री उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ  देवेन्द्र शिशोदिया  ने कहा कि इस अद्भुत प्रयास से निश्चय ही बच्चों की हिंदी भाषा पर पकड़ मजबूत होगी। पत्रिका की सुगमकर्ता ऋतु श्रीवास्तव जी ने बताया कि उनका इस दीवार पत्रिका को निकालने का मुख्य उद्देश्य ये है कि बच्चे हिन्दी भाषा को विषय के रूप में न अपनाकर बिना किसी दबाव के माँ रूप में स्वीकार करें और अपनी भाषा से अनुराग करें। उन्होंने बताया कि इस पत्रिका से विद्यालय में मैत्रीपूर्ण वातावरण का निर्माण हुआ है। छात्रों के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान में वृद्धि हुई है। छात्र संवाददाता के रूप मे गांव की ख़बरें एकत्रित करते हैं जिससे विद्यालय और समुदाय की दूरी कम हुई है। बच्चों में रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का विकास हुआ है। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा सिंह, ए. आर. पी. शिक्षक सीमा तोमर, मीनू सक्सेना, रेणु बिष्ट, गुरुदयाल जी, संदीप जी मौजूद थे।
उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी सत्येंद्र शिशोदिया और यशोदा गौतम इसके अतिरिक्त अमिता शुक्ला, डॉ लता, मंजू  रत्ना, नीतू चौधरी, रंजना गुप्ता, रीना चौहान, रेणु चौधरी, रुचिता पाण्डेय, दीप्ति शुक्ला, सुषमा रानी, मीना सिंह, मंजू कुमारी, सुधा सागर, ज्योतिषा, परविंदर कुमार, तनुजा आदि शिक्षक मौजूद रहे। पत्रिका के सम्पादक मंडल में रिया, भानु, पुष्प, बादल, कुंदन, तनीशा, मीनाक्षी, जीविका, अंजलि आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.