New Ad

श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ*

0 153
Audio Player

रायबरेली  :  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री व विहिप के उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और 39 महीने में भव्य। मंदिर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।राय शुक्रवार को लालगंज के तेजगाव में श्री राममंदिर निधि समपर्ण अभियान के शुभारंभ के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि इसके ड्राइंग का भी कार्य प्रारंभ हो चुका है।आईआईटी दिल्ली,चेन्नई,गुवाहाटी, नेशनल जियो रिसर्च इंस्टीट्यूट व लार्सन एंड टूब्रो के वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च के आधार पर जो भी सुझाव दिए हैं सभी को इसमें शामिल किया गया है।उन्होंने कहा कि मंदिर की नींव शताब्दियों तक मजबूत रहे इस दिशा में सभी तैयारियां की जा रही है।चपत राय ने कहा कि 39 महीने के अंदर भव्य मंदिर निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा।

 

उन्होंने निधि समपर्ण अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी समवैचारिक संगठन इस काम मे लगे हैं जो कि आज से 27 फरवरी तक 42 दिनों तक घर घर जाकर सभी से मंदिर निर्माण में सहयोग प्राप्त करेंगे।उन्होंने कहा कि मन्दिर निर्माण में हर व्यक्ति का सहयोग होगा और सभी की भागीदारी होगी।इस अवसर पर फतेहपुर के संत स्वामी विज्ञानानंद, डलमऊ के स्वामी देवेंद्रनन्द गिरी,विहिप के पूर्वी क्षेत्र संगठन मंत्री अम्बरीष,प्रांत मंत्री रामगोपाल,हरिश्चंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

 *पूर्व विधायक ने दिए 1करोड़11लाख11 हजार और 1सौ11रुपये* 

पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम में मंदिर निर्माण के सहयोग के रूप में 1करोड़ 11लाख 11 हजार एकसौ ग्यारह रुपये का चेक ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को सौंपा।इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि मन्दिर निर्माण को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं और उनका सौभाग्य है जो कि वह इसमें सहयोगी बन पा रहे हैं।कार्यक्रम में रायबरेली की विधायक अदिति सिंह,भाजपा नेत्री किरण सिंह सहित कई नेता व भारी संख्या में लोग मौजूद  रहे।आरएसएस के मीडिया प्रभारी गयाप्रसाद ने बताया कि आज से इस अभियान का शुभारंभ हो गया है।नगर में कार्यलय बनाया गया है और कई टोलियां इस काम मे लगी हुई हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.