New Ad

इंडस्ट्री के लोग बोले छापेमारी को बढा चढा कर दिखा रहे हैं अधिकारी

जीएसटी के तहत की जा रही छापेमारी के बेतहाशा प्रसार प्रचार पर जताई नाराजगी

0

जिलाधिकारी से मिल कर दर्ज कराई अपनी शिकायत

मथुरा। कोसी कोटवन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि जीएसटी के अधिकारी कार्यवाही को बढा चढा कर दिखा रहे हैं। एसोसिएशन का यह भी कहना है कि कार्यवाही का बेजां प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे उनकी छवि पर विपरीत प्रभाव पड रहा है। एसोसिएशन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। ऐरिया में जीएसटी टीम के द्वारा छापे व उत्पीड़न एवं अन्य समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कोसी कोटवन इंडस्ट्री एरिया में जीएसटी अधिकारियों के द्वारा छह दिसम्बर 2022 को फर्म एलए इंडस्ट्री ई 143 में अचानक छापा डाला। फर्म मालिक से कर वसूला गया तथा इसके बाद 30 दिसम्बर 2022 को फर्म अरिहंत इंडस्ट्री ई 20 पर छापा डाला गया। फर्म मालिक से कुछ पैसा कर लिया है। जीएसटी अधिकारियों के द्वारा इस कार्यवाही को बढा चढा कर दिखाया गया है। इसे छापेमारी दिखा कर फर्मों को बदनाम किया जा रहा है। इस तरह से हमारे उद्योगों पर विपरीत असर पड रहा है। कोसी कोटवन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ध्रुव कुमार पांचाल ने बताया कि हम इस बात से असहज महसूस कर रहे हैं। जिलाधिकारी को हमने अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा जो उद्योगपति यहां इनवेस्ट करना चाहते हैं उन पर प्रशासन की इस प्रकार की गतिविधियों का बुरा असर पड रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि छापे मारने की कार्यवाही को बंद किया जाए। जिससे उद्योग से जुड़े लोग भयमुक्त होकर अपनी फैक्ट्री संचालित कर सकें। कोसी कोटवन इंडस्ट्रियल ऐरिया के कारोबारियों को अपनी फैक्ट्री के लिए सामान व पाट्स के लिए बार बार नजदीकी मार्केट होडल जाना पडता है। रास्ते में टोल टैक्स पडने की वजह से बार बार टोल टैक्स देना पडता है। जीएसटी नम्बर के आधार पर दो गाड़ियों के टोल फ्री पास दिलवाए जाएं। कोसी कोटवन के उद्योगपतियों को अपनी निजी सुरक्षा के लिए रिवाल्वर या पिस्टल का लाइसेंस दिलाया जाए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.