New Ad

डिफाल्टर्स आवंटियों को नोटिस निर्गत करने के निर्देश

इंदिरा नगर के रिक्त व निरस्त भवन आवंदन की हिदायत

0

बांदा। जिलाधिकारीध्उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में प्राधिकरण के कार्य-कलापों की समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने निर्देश दिये कि इन्दिरा नगर आवासीय योजना के रिक्त अथवा निरस्त भवनों का आवंटन नीलामी के माध्यम से किया जाये और डिफाल्टर्स आवंटियों को नोटिस निर्गत की जाये।
बैठक में जिलाधिकारी ने सचिव विकास प्राधिकरण व स्टाफ को निर्देशित किया कि प्राधिकरण के फर्नीचर, साज-सज्जा आदि में अनावश्यक खर्च न किया जाये। किसी भी कार्य को कराने से पहले सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त करके ही कोई भी कार्य कराया जाये। इन्दिरा नगर आवासीय योजना के रिक्त अथवा निरस्त भवनों का आवंटन नीलामी के माध्यम से किया जाये और डिफाल्टर्स आवंटियों को नोटिस निर्गत की जाये। निर्देश दिये प्राधिकरण में शुल्क जमा कराये अन्यथा की स्थिति में निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाये। प्राधिकरण के लेखाकार को निर्देशित किया गया कि तुलसी नगर आवासीय योजना एवं दीनदयाल पुरम आवासीय योजना में जिन आवंटियों की सम्पूर्ण धनराशि जमा की जा चुकी है उन आवंटियों को बुलाकर उनकी रजिस्ट्री कराई जाये। उन्होंने जलापूर्ति सम्बन्धी कार्यों की निविदाओं को निरस्त कराने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शमन के मद में इस वित्तीय वर्ष में जमा कराई गई धनराशि में असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जोन वार अवर अभियन्ता की जिम्मेदारी फिक्स करते हुए लक्ष्य की पूर्ति शीघ्र प्राप्त की जाये। यह भी निर्देशित किया कि जोन वार अवर अभियन्ता अब तक जमा कराई गई धनराशि से अवगत करायें। बैठक में विकास प्राधिकरण सचिव राजेश वर्मा समेत ससभी जेई व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.