New Ad

बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश

0

मऊ। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति एवं निपुण भारत मिशन की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में समपन्न हुई। निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने अपने विकास खंड को निपुण बनाने की कार्ययोजना प्रस्तुत करें, नैट परीक्षा को सुचितापूर्ण कराने की जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों की होगी। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों को सामाजिक अथवा व्यक्तिगत सहयोग के माध्यम से कायाकल्पित किए जाने हेतु कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल के शतप्रतिशत क्रियान्वयन का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि समिति के किसी भी सदस्य द्वारा विद्यालयों की जांच की जाती है तो विद्यालय की सभी समस्याओं का उल्लेख करें, जिससे कमियों को ठीक करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। मध्यान भोजन योजना की गुणवत्ता परख करने के लिए औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए, जिससे मध्यान भोजन के साथ-साथ बच्चों की भी उपस्थिति का पता चल सके। कंपोजिट ग्रांट योजना के माध्यम से विद्यालयों में आवश्यक जरूरतों को पूरा कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। जनपद में 1208 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है जिसमें प्रत्येक विद्यालय में एक अध्यापक पर बच्चों की संख्या कितनी है इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.