New Ad

नमाज़े जुमातुल विदा के बाद आसिफी मस्जिद में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय कुद्स दिवस

0

लखनऊ : अंतर्राष्ट्रीय कुद्स दिवस के मौक़े पर मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के द्वारा नमाज़े जुमातुल विदा के बाद ठीक 1:10 पर मज़लूम फिलिस्तीनियों पर इज़राइल की बर्बरता और क़िब्ला-ए-अव्वल बैतुल मुक़द्दस की पुन वापसी के लिए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञात रहे कि अयातुल्लाह सैय्यद रूहुल्लाह ख़ुमैनी के आदेश पर पूरी दुनिया में माहे रमज़ान के आख़री जुमे को कुद्स दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन सभी मुसलमान औपनिवेशिक शक्तियों के खि़लाफ़ एहतेजाज करते हुए क़िब्ला-ए-अव्वल की पुनः वापसी की माँग करते हैं, साथ ही फिलिस्तीनी मज़लूमों के समर्थन में इज़राइल की बर्बरता के खि़लाफ़ सदा-ए-एहतेजाज बुलंद की जाती हैं।

इमामे जुमा मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। साथ में मौलाना रज़ा हैदर ज़ैदी और अन्य उलेमा मौजूद रहेंगे। एहतेजाज के बाद संयुक्त राष्ट्र को ज्ञापन भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.