
Audio Player
ऊँचाहार/रायबरेली : क्षेत्र के अरखा स्थित गैर आबादी क्षेत्र में बालू का अवैध रूप से खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने सीज कर दिया है। दरअसल अरखा गांव के निकट गैर आबादी क्षेत्र में मंगलवार को जेसीबी से बालू का खनन करके उसे भट्ठे में बेचने का कार्य किया जा रहा था।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम व पुलिस को देखकर बालू लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली मौके से फरार हो गए लेकिन अवैध खनन में लिप्त जेसीबी को पुलिस ने बरामद किया है। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि अवैध खनन में लिप्त जेसीबी को सीज करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।