New Ad

जेसीपी नवीन अरोड़ा ने किया फ्लैगमार्च, पुलिस ने ड्रोन कैमरों से की निगरानी

0

ईद करीब, कल चांद रात, रमजान पाक का अलविदा जुमा आज मस्जिदों में नहीं घर पर अदा हुई नमाज

लखनऊ : कोरोना वायरस के खौफ के बीच आज जुमा अलविदा की नमाज बेहद सादगी के साथ अदा की गई, मस्जिदों में केवल 5 लोगों ने ही नमाज अदा की बाकी लोगों ने घरों पर ही नमाज अदा की जुमा अलविदा की नमाज निपटने के बाद अब प्रशासन की निगाह ईद पर टिक गई है। ईद के त्यौहार को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर कराते हुए मनाने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर प्रशासनिक अफसरों और उलेमाओं के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, जिसमें ईद की नमाज ईदगाह पर अदा न करने का फैसला लिया गया है। ईद की नमाज भी मस्जिद में केवल 5 लोगों की मौजूदगी में ही अदा करने की बात कही गई है।

बाकी लोग ईद की नमाज घरों में ही अदा करेंगे इस फैसले के बाद पुलिस प्रशासन ने सतर्कता और बढ़ा दिया है। ईद के मौके पर सड़कों पर भीड़ एकत्र न हो साथ ही मस्जिदों में भी 5 से ज्यादा लोग एकत्र न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन बेहद सख्त है।

नमाज घरों में ही पढ़ी जाए इस अपील के साथ ही पुलिस ने पैदल मार्च निकाल कर लोगो से अपील भी कि हर हाल में इसका पालन करना है। पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था की अपील की गई साथ ही भरोसा दिया कि संकट के समय पुलिस सबके साथ है। आज अलविदा की नमाज अदा की गयी।

लेकिन कोरोना के कहर के चलते धर्मस्थलों में भीड़ लगाने पर शुरू लॉकडाउन से ही मनाही है। अभी लॉकडाउन का समय है और तेजी के साथ कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। अलविदा की नमाज घरों की अदा करने के निर्देश हैं। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन हर तरह तैयारी में है।

वहीं राजधानी के बाजारखाला, हैदरगंज चौराहा, भवानीगंज सहित तमाम क्षेत्रो में ड्रोन कैमरों से पुलिस प्रशासन ने निगरानी कर जायजा लिया। जेसीपी नवीन अरोड़ा ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए टीले वाली मस्जिद पहुंच कर जायजा लिया और डीसीपी एडीसीपी समेत ड्यूटी कर रहे पुलिस बल को ब्रीफ भी किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.