New Ad

टीकाकरण कार्य का जायज़ा लेने जे.पी. इण्टर कालेज नानपारा पहुॅचे डीएम व एसएसपी

0

बहराइच : जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ कोविड टीकाकरण, कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा गन्ना खरीद कार्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल नानपारा व कोविड टीकाकरण केन्द्र जे.पी. इण्टर कालेज नानपारा का निरीक्षण किया। गन्ना खरीद कार्य का जायज़ा लेने के लिए चीनी मिल नानपारा पहुॅचे जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मिल अधिकारियों से गन्ना आपूर्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। मिल परिसर में मौजूद कृषकों व आमजन से कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का कड़ाई के साथ पालन करने की अपील करते हुए डीएम ने लोगों से कहा कि टीकाकरण अवश्यक करायें, मास्क पहनकर ही बाहर निकलें, सामाजिक दूरी का पालन करें तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।

डीएम ने एस.डी.एम. नानपारा अजित परेश व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डा. जंग बहादुर यादव को निर्देश दिया कि सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए जे.पी. इण्टर कालेज नानपारा में संचालित वैक्सीनेशन शिविर का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से यह भी अपील कि अपने साथियों तथा अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करे साथ ही तीसरी लहर के दृष्टिगत सुरक्षात्माक प्रोटोकाल यथा सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा अनिवार्य रूप से मास्क भी पहनें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.