New Ad

कदौरा क्षेत्र खुलेआम बिना नम्बर प्लेट व फर्जी नम्बर डालकर फर्राटे भर रहे ओवरलोड बॉलू ट्रक

0

कदौरा (जालौन) : जोल्हुपुर हमीरपुर हाइवे में तेज रफ्तार बॉलू ट्रक द्वारा कार में टक्कर मार देने से कार सवार परिवार चुटहिल होकर बाल बाल बच गया वही आक्रोशित भीड़ द्वारा ट्रक चालक व ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया जिसमे ट्रक नम्बर की जांच हुई तो फर्जीवाड़ा पाया जिसमे उसी ट्रक में आगे लखनऊ व पीछे जालौन का नम्बर लिखा व कुछ मिटा पाया गया साथ फर्जी नम्बर को ही सर्च किया तो वह किसी कार का नम्बर शो हुआ इस गड़बड़ झाले की सूचना तत्काल एसडीएम को देकर थाने में तहरीर दी गयी फिलहाल घबराने की बात नहीं है कदौरा क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक बॉलू ट्रक फर्जी नम्बर य नम्बर मिटाकर ही चलाये जा रहे है

जो कि अपने आप मे हैरत अंगेज है गौरतलब हो कि थाना कदौरा क्षेत्र हाइवे बेरी रोड के समीप तेज रफ्तार बॉलू डम्फर ने कार में टक्कर मार दी जिसमे सवार लोग मामूली चुटहिल होकर बाल बाल बच गए वही ट्रक चालक ने धौंस जमाई तो भीड़ ने चालक समेत ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया गया उक्त सम्बन्ध में अब्दुल सरताज पुत्र अब्दुल सलाम निवासी भोगिनीपुर द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उक्त ट्रक द्वारा लापरवाही के चलते उसकी कार ईओन यूपी92डब्ल्यू 5246 में साइड से टक्कर मार दी जिसमे सवार परिवार बच्चे मामूली चुटहिल हो गए व गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे ड्राइवर को रोका तो उल्टे धौंस जमाने लगा जिससे भीड़ द्वारा उक्त चालक को ट्रक समेत पुलिस के हवाले कर दिया गया वही शिकायती पत्र में जब डम्फर का नम्बर देखा तो हैरत में पड़ गए कि आगे लखनऊ नम्बर व पीछे जालौन नम्बर बाकी नम्बर प्लेट मिटा दी गई थी जिसकी सूचना एसडीएम को दी गई आपको बता दे कि कदौरा क्षेत्र संचालित बॉलू घाट में बॉलू भरने वाले 60 प्रतिशत ट्रक डम्फर बिना नम्बर य फर्जी नम्बर य फिर नम्बर मिटाकर चलते है जिससे कोई बात पड़ जाए तो कोई कार्यवाही से बचा सके।लेकिन नियमो में इतना बड़ा खिलवाड़ समझ से परेय है कि आखिर खुलेआम चल रहे ट्रकों में नम्बर तक नःही है एव मिटा दिए गए है जिन बातों पर कोई गौर नःही करता है फिलहाल शिकायती पत्र दिया गया है वही मामले में एसडीएम अंकुर कौशिक द्वारा कहा गया कि उक्त ट्रकमालिक के खिलाप कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.