New Ad

कनिका की बढ़ी मश्किलें 30 अप्रैल तक बयान देने का नोटिस

0

सरोजनीनगर थाने में दर्ज है एफआईआर

लखनऊ : बालीवुड गायिका कनिका कपूर की मश्किलें अब बढने वाली हैं। सरोजनीनगर पुलिस ने सोमवार को उनके घर जाकर बयान दर्ज करने के लिये नोटिस दिया है। नोटिस में कनिका को सरोजनीनगर थाने में दर्ज एफआईआर के सम्बन्ध में 30 अप्रैल तक बयान देने की बात कही गई है। हालंाकि कनिका ने पुलिस को पूरा सहयोग करने को कहा है।

कनिका कपूर की लखनऊ आने के बाद जांच करायी गई थी जिसमें उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कनिका कपूर को छह अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिली है। कनिका कपूर लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित थी। वह नौ मार्च को लंदन से मुम्बई और 11 मार्च को मुम्बई से लखनऊ आयी थी। एयरपोर्ट से वह पहले अपने घर गई, फिर दो दिन होटल ताज में रुकी थी। इस दौरान ही उनमें कोरोना के लक्षण मिले और जांच में उनके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था।

आरोप लगा था कि मुम्बई एयरपोर्ट पर ही उन्हें घर में क्वारंटीन होने की सलाह दी गई थी। पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और लखनऊ व कानपुर में कई आयोजन में हिस्सा लिया था। इन समारोहों में कई अफसर, नेता शामिल हुए थे। इस पर काफी हो-हल्ला मचा था। इसके बाद ही सरोजनीनगर थाने में कनिका के खिलाफ स्वास्थ्य नियमों का पालन न करने और सच छिपाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। छह अप्रैल को उन्हें पीजीआई से छुट्टी मिली और उन्हें होम क्वारंटीन कराया गया। क्वारंटीन की अवधि पूरी होते ही पुलिस ने उनके बयान लेने की कवायद शुरू कर दी थी।

सरोजनीनगर इंस्पेक्टर आनन्द शाही के मुताबिक चैकी प्रभारी जग प्रसाद ने कनिका कपूर के आवास पर जाकर उन्हें नोटिस दे दी है। इसके तहत कनिका को 30 अप्रैल तक थाने में अपने बयान दर्ज कराने हैं। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। सरोजनीनगर थाने में सीएमओ ने 20 मार्च को आईपीसी की धारा 188, 269, 280 में मुकदमा दर्ज कराया था। उस समय एफआईआर के अंदर एक तथ्य गलत होने पर विवाद हुआ था। लेकिन बाद में विवेचना में इसे सही कर लिया गया था।

कनिका अपना प्लाज्मा केजीएमयू को दान करेंगी

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर अपना प्लाज्मा केजीएमयू को दान करेंगी। प्लाज्मा देने के लिए उन्होंने सोमवार को केजीएमयू में अपना ब्लड सैंपल भेजा है। उनके प्लाज्मा से अब किसी संक्रमित का इलाज होगा।

कनिका कपूर अब अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगी। इसके लिए आज उनका ब्लड सैंपल लिया गया है। केजीएमयू की टीम महानगर में कनिका कपूर के घर पहुंची। केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन डिपार्टमेंट की टीम ने कनिका से प्लाज्मा डोनेशन के लिए ब्लड ले लिया है। आज सुबह ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आएगी। इनकी रिपोर्ट दुरुस्त होने पर कनिका कपूर का प्लाज्मा लिया जाएगा। केजीएमयू में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद के लिए प्लाज्मा थिरेपी की सूचना मिलने पर कनिका ने प्लाज्मा देने की पेशकश की थी। कनिका कपूर लखनऊ के महानगर इलाके में शालीमार गैलन्ट अपार्टमेंट में माता-पिता के साथ रहती हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.