New Ad

कानपुर राजकीय बालिका संरक्षण गृह की 9 और लड़कियां कोरोना पॉजिटिव

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर में राजकीय बालिका संरक्षण गृह में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बालिका गृह की 9 और लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी बालिका गृह की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव मिली थीं। अबतक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66 पहुंच गया है। वहीं इस पूरे मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया जा चुका है।

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शेल्टर होम के संबंध में गलत सूचनाएं फैलाए जाने के खिलाफ एक्शन नहीं लेने और विभाग का पक्ष नहीं रखे जाने के कारण प्रोबेशन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। शेल्टर होम में बच्चियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के मामले में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही उजागार हुई है। इस मामले में जांच से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसमें साफ पता चला कि जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते कानपुर में सरकार द्वारा संचालित आश्रय गृह में कोरोना संक्रमण फैल गया है।

बता दें कि 15 जून को राजकीय शेल्टर होम में रहने वाली एक लड़की का टेस्ट किया गया था। जिसकी रिपोर्ट उस दिन पॉजिटिव आई। 17 जून को 33 अन्य संवासनियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। लेकिन शेल्टर होम प्रशासन और कर्मचारियों ने लापरवाही दिखाते हुए उन लड़कियों को तुरंत अलग नहीं किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम जब इन लड़कियों की जांच करानी शुरू की तो पता चला कि बाल संरक्षण गृह में रहने वाली दो लड़कियां गर्भवती हैं। एक को एचआईवी है तो एक लड़की हेपेटाइटिस सी से ग्रस्त है। जिसके बाद 57 लड़कियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.