New Ad

Kanpur Breaking News

0

मुंबई में लॉकडाउन लगने के बाद बॉर्डर पर पुलिस ने की बदसलूकी, छीने सारे पैसे

कानपुर : मुंबई में लॉकडाउन लगने के बाद कामगारों ने घरों की ओर वापसी शुरू कर दी है। रविवार को ट्रक से कानपुर पहुंचे कामगार ने बताया कि बॉर्डर पर चेकिंग कर रही पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की। जेब में रखे सारे रुपये छीन लिए और मारपीट कर भगा दिया। बनारस के रहने वाले चिंटूराम ने बताया कि वह मुंबई की फल मंडी में आढ़ती के यहां काम करता था।

लॉकडाउन लगने पर आढ़ती ने पांच हजार रुपये देकर घर भेज दिया था। हाईवे से उन्हें एक ट्रक चालक ने 500 रुपये में कानपुर तक छोड़ने का आश्वासन दिया था। चिंटू के अनुसार मुंबई-एमपी बॉर्डर पर ट्रक की चेकिंग के दौरान पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। तलाशी ली और जेब में रखे रुपये निकाल लिए।

कानपुर उतरने के बाद वह पैदल ही बनारस के लिए रवाना हो गया। बिहार के रहने वाले संतोष ने बताया कि वह मुंबई से ट्रक में कानपुर तक पहुंचे हैं। पहले नौबस्ता चौराहे से झकरकटी बस अड्डे तक पैदल गए। यहां से कोई बस न मिलने पर लौटकर नौबस्ता चौराहे आए। यहां पुलिस वालों ने ट्रेनें चलने की सूचना दी। इसके बाद वे पैदल घंटाघर की ओर चल दिए।

मुख्तार अंसारी की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव, बैरक नम्बर 16 में क्वारंटीन

कानपुर : यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। कोरोना संक्रमित अंसारी बैरक नम्बर- 16 में क्वारंटीन है। इनके अलावा जेल के 16 और बंदी संक्रमित पाए गए है। रविवार को 28 बंदी पॉजिटिव मिले थे।बड़ी संख्या में बंदियों के संक्रमित होने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर मुख्तार सहित अन्य बंदियों के इलाज के लिए मेडिकल टीम गठित करने की मांग की है। बताते चलें कि बांदा जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 7030 पहुंच गई है। सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1599 है। जिले में अब तक कुल 82 मौतें हुईं।

चेकिंग अभियान चला रहे एसडीएम सदर सौरभ पांडेय ने बाइक से गुजर रहे जड़ दिए थप्पड़

कानपुर : उत्तर प्रदेश के महोबा में वीकेंड लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान चला रहे एसडीएम सदर सौरभ पांडेय ने बाइक से गुजर रहे किशोर को थप्पड़ जड़ दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, इसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम से स्पष्टीकरण तलब किया है। बाइक सवार किशोर की पिटाई करते एसडीएम का सोशल मीडिया में वायरल वीडियो शनिवार की शाम का बताया जा रहा है। इसमें एसडीएम सौरभ पांडेय समदनगर में पुलिस फोर्स के साथ वीकेंड लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चेकिंग कर रहे थे।

तभी समदनगर से बाइक सवार दो युवक आते दिखे। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने बाइक आगे बढ़ा दी। इस पर भड़के एसडीएम ने बाइक रुकवाकर किशोर को दो थप्पड़ जड़ दिए।  किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।  एसडीएम का कहना है कि बाइक सवार नाबालिग रोकने के बाद भी नहीं रुका और रफ्तार बढ़ा दी थी। दोनों को समझाया गया। उधर,  जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि किसी के साथ मारपीट करना गलत है। नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाए। एसडीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उन्नाव में दो और प्रधान प्रत्याशियों की मौत

उन्नाव : के सफीपुर में रविवार को दो और प्रधान प्रत्याशियों की मौत हो गई। इसके बाद प्रशासन ने एक गांव में प्रधान पद का चुनाव रद्द कर दिया। वहीं, दूसरे की जानकारी मिलने पर रद्द करने की बात कही। अब तक जिले में नौ ग्राम पंचायतों में प्रधान पद का चुनाव रद्द किया जा चुका है।  विकासखंड फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर की प्रधान पद की प्रत्याशी पार्वती की रविवार को हृदयगति रुकने से मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा सफीपुर विकासखंड के फतेहपुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद रावत को रविवार सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई।

डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन लखनऊ लेकर जा रहे थे, रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। राजेंद्र प्रसाद 2010 से 2015 तक फतेहपुर से प्रधान रहे थे। सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय द्विवेदी ने बताया कि फतेहपुर गांव में प्रत्याशी की मौत की सूचना मिल गई थी। इस कारण यहां पर प्रधान पद का चुनाव रद्द कर दिया गया है। अहमदाबाद माथर की अभी सूचना नहीं मिली है। बताया कि अब तक बिछिया के बदलीखेड़ा, बड़ौरा, इछौली व जमुका, बीघापुर के सगवर व लालगंज-प्रथम, सफीपुर के अटवा मोहाल ओसिया और सिकंदरपुर कर्ण के लखापुर में प्रधान पद का चुनाव भी रद्द कर दिया गया है।

कोरोना से पांच की मौत, 90 और संक्रमित

उन्नाव :  कोरोना से सरस्वती मेडिकल कालेज कोविड अस्पताल में पांच लोगाें की मौत हो गई। वहीं 90 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नवाबगंज स्थित सरस्वती मेडिकल कालेज में भर्ती बीघापुर निवासी राजकमल (63), फतेहपुर चौरासी अकबरपुर के दबौली के अवधेश कुमार (55), चमियानी के रामऔतार (53), शिवनगर के विनोद कुमार (59) व कल्याणी निवासी सुमनदेवी(49) की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद सभी का इलाज 22 अप्रैल से शुरू हुआ था। शनिवार देर रात से रविवार दोपहर तक इन सभी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

संक्रमितों में सिकंदरपुर कर्ण में 2, नवाबगंज में 4, पुरवा 5, सफीपुर 2, मियागंज 4, असोहा 1, सिकंदरपुर सरोसी 5, बीघापुर 1, औरास 1, सुमेरपुर 2, हिलौली 1, शहर के अलग-अलग मोहल्लों में 49 व शुक्लागंज में 13 कोरोना संक्रमित आए हैं। इसमें एंटीजन जांच में 43, ट्रूनेट में 8 व अदर लैब से जांच कराने वालों में 39 लोग शामिल हैं।

सीएमओ कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई वहीं 90 संक्रमित मिले। 61 मरीजों की हालत में सुधार हुआ है। इसमें सरस्वती मेडिकल कॉलेज में 8 व होम आइसोलेशन के 53 मरीज शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.