New Ad

कानपुर सपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

0

कानपुर : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार 10 विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक इरफान सोलंकी के परिवार के साथ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी में महिला का प्लाट कब जाने और उसमें आगजनी के आरोप लगाना बेबुनियाद पुलिस ने एक सम्मानित विधायक के यहां रात में बिना कुछ जांच पड़ताल करें धावा बोल दिया पत्नी और बच्चों से अभद्रता की।

जिससे पुलिस को लेकर लोगों में आक्रोश है। घटना एक हादसा है सीसी फुटेज के हिसाब से बच्चे पटाखे छुड़ा रहे थे पटाखों की चिंगारी झोपड़ी तक पहुंची और आग लग गई लेकिन विधायक या उसके भाई को पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद है स्पष्ट जांच करके करवाई करें!विधायक अमिताभ बाजपेई ने पुलिस पर आरोप लगा दो कहा कि पुलिस सरासर गुंडई कर रही है यह सम्मानित विधायक घर में अचानक जाना यह कहां का इंसाफ है जनता के प्रतिनिधि के साथ अपराधियों जैसा सलूक यह पुलिस को शोभा नहीं देता! विधायक की गाड़ी को थाने ले गए बाबर को गिरफ्तार कर लिया।

विधायक हसन रूमी ने कहा कि जाजमऊ थाना प्रभारी क्षेत्र में हत्या लूट पर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रहे हैं लेकिन इतनी फुर्सत थी इरफान सोलंकी घर रात में पहुंच गए और प्रणाम आपके सामने जनता का प्रतिनिधि के ऊपर आरोप लगता है तो आईपीएस अधिकारी विधायक की जांच करता है इसके बाद सिद्ध होता है!

प्रतिनिधि मंडल में विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी, मनोज पांडे, बिशंबर सिंह यादव, आर के वर्मा, बृजेश कठेरिया, विनोद चतुर्वेदी, अनिल प्रधान, गौरव रावत, अरमान खान, डॉक्टर इमरान सरताज, अनवर नूरी, शौकत नसीम सोलंकी, सलमान सोलंकी इत्यादि लोग मौजूद रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.